90 के दशक के बेहतरीन एक्टर चंद्रचूड़ सिह इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल उनके नाम से एक कई साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान को झूठा बताया है। चंद्रचूड़ का ये पोस्ट सलमान खान के एक वीडियो पर कमेंट का है, जिसमें एक्टर ने कमेंट में लिखा है, “सलमान का झूठ।” इस स्क्रीनशॉट के वायरल होते ही इंटरनेट पर खलबली मच गई है।
ये मामला है फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से जुड़ा है और ये फिल्म 25 साल पहले आई थी। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में सलमान खान ने शिरकत की थी और इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की थी। इसमें सलमान का कैमियो रोल था और किरदार का नाम अमन था। सलमान ने कहा था कि फिल्म में अमन के रोल के लिए सैफ अली खान और चंद्रचूड़ को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। सलमान ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सैफ और चंद्रचूड़ उस वक्त कोई काम नहीं कर रहे थे लेकिन वह रोल के लिए राजी नहीं हुए, जिसके बाद वह रोल उन्हें ऑफर हुआ।
इसका वीडियो काफी समय तक इंटरनेट पर वायरल हुआ था और चंद्रचूड़ ने कमेंट में सलमान को झूठा बताया था। उनका कमेंट था, ‘सलमान का झूठ।’ इसपर यूजर्स ने चंद्रचूड़ से तमाम सवाल किए थे। लोगों ने पूछा था कि क्या ये रोल उन्हें ऑफर नहीं हुआ था? इसपर चंद्रचूड़ ने जवाब देते हुए लिखा था, “मेरे पास जोश, दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला है प्यार का जैसी कई फिल्में थीं। मैंने ऑप्शन चुना।”

Reddit यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी पुराना है। दूसरी तरफ ये भी बताया जा रहा है कि एक्टर ने बाद में ये कमेंट डिलीट कर दिया था। आपको बता दें कि चंद्रचूड़ लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर थे, लेकिन साल 2022 में वह सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आए। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कठपुतली’ में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं बात सलमान खान की करें तो वह इस वक्त Bigg Boss 17 होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। इसके अलावा सलमान खान की ‘पठान’ में उनका कैमियो भी था।