जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाली आतंकी घटना हुई। जब निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसा दीं। इस दुखद घटना में 28 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद से भारतीयों में गुस्सा फूट-फूटकर भर गया है और अब बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। सलीम ने कहा कि वो हत्यारे मुस्लिम नहीं आतंकवादी थे और उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें शर्म महसूस हो रही है।

सलीम मर्चेंट ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”पहलगाम में जिन निर्दोष लोगों की हत्या हुई है इसलिए कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम नहीं। क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं? नहीं ये आतंकवादी हैं, क्योंकि इस्लाम ये नहीं सिखाता है। कुरान-ए-शरीफ में शूरे अल-बकरा, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। ये कुरान-ए-शरीफ में लिखा गया है। मुझे शर्म आ रही है मुस्लिम होकर कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है, कि मेरे निर्दोष हिंदू भाईयों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, वो भी सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू हैं। कब खत्म होगा ये सब? कश्मीर के रहने वाले जो पिछले 2-3 सालों से ठीक-ठाक रह रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वही समस्याएं, समझ में नहीं आ रहा कि कैसे में अपना गम और गुस्सा जाहिर करूं। मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। ईश्वर उनके और उनके परिवारों को शक्ति और समृद्धि दे ओम शांति।’

‘हिंदुओं को अलग करके गोली मार दी’ मृतक शैलेश कलथिया के बेटे ने सुनाई दिल दहलाने वाली आपबीती, अमीषा पटेल ने दिया रिएक्शन

सलीम मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है,”आज मेरा दिल कश्मीर के लिए टूट गया है। एक ऐसी जगह जो खूबसूरती और सपनों के गीत गाती है, वहां फिर से आतंक ने हंसी को खामोश कर दिया और अनमोल ज़िंदगियाँ छीन लीं। परिवार बिखर गए। भविष्य तबाह हो गया। इस दर्द को मिटाने के लिए कोई शब्द काफी नहीं हैं, इस भयावहता को मिटाने के लिए कोई न्याय इतना तेज़ नहीं है। हम उनके लिए रोते हैं जिन्हें हमने खो दिया। हम उनके लिए तड़पते हैं जो पीछे रह गए। और हम आशा का दामन थामे रहते हैं – यह उम्मीद करते हुए कि एक दिन बंदूकें खामोश हो जाएंगी, और केवल प्यार उन पहाड़ों में गूंजेगा।”

‘पाकिस्तानी आतंकवादी कत्लेआम कर रहे हैं और आप…’, पाक हीरोइन संग फिल्म करने पर दिलजीत दोसांझ पर फूटा इस बॉलीवुड एक्टर का गुस्सा

पहलगाम में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, सोनू सूद, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसे तमाम सेलेब्स ने घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है। यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।