Salim Khan Birthday: एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म लेखक सलीम खान (Salim Khan) 24 नवंबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलीम खान की निजी जिंदगी उनकी लिखी फिल्मों ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘मिस्टर इंडिया’ की स्क्रिप्ट जैसी पेचीदा रही है।
चाहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से जिगरी दोस्ती के बाद अचानक अलगाव हो या हेलन (Helen) के साथ दूसरी शादी। साल 1980 में जब सलीम खान ने हेलन से शादी (Salim Khan-Helen Marriage) की तब वो पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे।
सलीम खान की दूसरी शादी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं सलमा (Salim Khan Personal Life)
सलीम खान (Salim Khan) ने जब हेलेन (Helen) से दूसरी शादी की तब उनकी पहली पत्नी सलमा खान (Salma Khan) समेत पूरा परिवार नाराज हो गया था। यहां तक कि सलमा डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी।
आपको बता दें कि सलीम खान और सलमा ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। शादी से पहले सलमा का नाम सुशीला चरक हुआ करता था और बाद में नाम बदल लिया था। सलीम खान की दूसरी शादी से उनके बच्चे भी खासे नाराज हो गए थे। सलमान, अरबाज और सोहेल भी हेलेन से बात नहीं करते थे। दूसरी शादी के बाद सलीम खान, जब देर रात को घर लौटते तो सलमान खान (Salman Khan) बेहद खफा होते।
सलीम खान ने हेलन से शादी को बताया था खूबसूरत एक्सीडेंट
सलीम खान ने अपनी दूसरी शादी को खूबसूरत एक्सीडेंट करार दिया था। DNA को दिए एक इंटरव्यू में सलीम ने अपनी दूसरी शादी पर कहा था, ‘मेरी दो पत्नियां हैं और दोनों सुकून से रह रही हैं…. दोनों खूबसूरत हैं। मेरा मानना है कि दो बार इश्क एक खूबसूरत एक्सीडेंट था’। आपको बता दें कि धीरे-धीरे सलमा और उनके बच्चों ने भी हेलेन को स्वीकार कर लिया और परिवार घुल-मिल गया।
सलीम-हेलन ने अर्पिता को लिया है गोद
आपको बता दें कि सलीम खान और हेलन की कोई संतान नहीं है। उन्होंने अर्पिता खान (Arpita Khan) को गोद लिया है। साल 2014 में अर्पिता की शादी आयुष शर्मा (Ayush Sharma) से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। अर्पिता और आयुष की शादी में उस वक्त तमाम सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।