Salaar Vs Dunki Worldwide Box Office Collection: ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसने 7वें दिन ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से बिजनेस कर रही है। इसने 8 दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसका देशभर में भी अच्छा खासा कलेक्शन रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं दोनों फिल्मों ने कहां कितना कलेक्शन किया है।
प्रभास की ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने महज 6 दिनों के भीतर ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। बुधवार को इसकी कमाई अच्छी खासी रही मगर गुरुवार को इसका कलेक्शन नीचे गिर गया। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो इसके कलेक्शन पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन और वेकेशन का असर पड़ा है। फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।
अगर ‘सालार’ के सातवें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म ने गुरुवार को 13.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद सात दिनों में मूवी का कलेक्शन देशभर में 308.90 करोड़ पहुंच गया है।
शाहरुख की ‘डंकी’ ने कितना किया कलेक्शन
वहीं, इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इंडिया में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ तक पहुंच गई है। मूवी की रिलीज को 8 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 8वें दिन इंडिया में 9 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, अभी तक के सभी कलेक्शन में ये सबसे कम कमाई रही है। फिल्म ने पहले ही 305 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रविवार तक ये 350 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
बहरहाल, अगर ‘डंकी’ की स्टारकास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें शाहरुख के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, तापसी पन्नू और अनिल ग्रोवर ने अहम भूमिका प्ले की है।