Salaar Trailer Released In Hindi: ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए प्रभास और एक्ट्रेस श्रुति हासन स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद फैंस की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। इसी बीच ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया है, जिसे आज यानी कि 1 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
‘सालार’ के ट्रेलर को होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जगपति बाबू एक दमदार विलेन की भूमिका में है, जिसकी अलग दुनिया और नियम होते हैं। जैसे ‘केजीएफ’ में दिखाया गया था, ठीक वैसा ही एक साम्राज्य ‘सालार’ में देखने के लिए मिल रहा है। उन्हें क्राइम की दुनिया का बादशाह दिखाया गया है। प्रशांत नील ने फिल्म को ‘केजीएफ’ स्टाइल में ही बनाया है। एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी दमदार रोल में अलग अंदाज में नजर आए। वहीं, फिल्म में प्रभास की एक्शन मोड में धांसू एंट्री होती है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका कहीं ना कहीं ‘केजीएफ’ से ताल्लुक है। इसके एक्शन सीन्स और किरदारों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसमें श्रुति हासन का रोल खास रिवील नहीं किया गया है। लेकिन, उनकी छोटी सी झलक जरूर देखने के लिए मिलती है, जो काफी एक्साइटिंग करने वाला है। वहीं, मूवी में गरुणा एक बार फिर से अपने अभिनय से दिल जीतने वाले हैं। ट्रेलर में देख सकते हैं प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अच्छे दोस्त होते हैं और ‘बाहुबली’ स्टार उनकी खातिर किसी को भी मारने के लिए तैयार होते हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि मूवी में दमदार एक्शन और खूब इमोशन देखने के लिए मिलने वाला है।
114 दिनों में शूट हुई ‘सालार’
प्रभास की ‘सालार’ को लेकर डायरेक्टर प्रशांत नील ने कई दिलचस्प बातें शेयर की। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इसे शूट करने में करीब 114 दिन लगे। इसे दुनियाभर के अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इसकी शूटिंग हैदराबाद से 5 घंटे की दूरी पर सिंगानेरी माइनस से लेकर साउथ पोर्ट्स, मंगलौर पोर्ट, वायजेक पोर्ट के अलावा एक छोटे से हिस्से की शूटिंग यूरोप में भी की गई। फिल्म में प्रभास के रोल को लेकर बताया कि एक्टर इसमें काफी वॉयलेंट नजर आने वाले हैं। इसमें उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज दर्शकों और फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है।
‘डंकी’ से होगी ‘सालार’ की भिड़ंत
आपको बता दें कि ‘सालार’ को पहले सितंबर, 2023 में रिलीज किया जाना था। लेकिन, अचानक से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। इसकी वजह सामने आई थी कि शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज हो रही है। इसके लिए फैंस और दर्शकों का क्रेज देखते हुए इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया था। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर तय की गई। इसी दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) को रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साल के अंत में कौन बाजी मारता है।
खबर में अपडेट जारी है…