साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों फिल्म ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एचडी’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘सालार’ को 22 दिसंबर और ‘कल्कि’ को अगले साल जनवरी, 2024 में रिलीज किया जाएगा लेकिन इसे लेकर लोगों में अभी से काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्हें देखकर एक फीमेल फैन काफी एक्साइटेड है और उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ रही है। इस पर एक्टर का कमाल का रिएक्शन होता है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। देखिए…
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रभास के वीडियो को काफी पुराना बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये साल 2019 में इंटरनेट पर सामने आया था। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि साउथ एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान अपने चहेते स्टार को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेसब्र दिखे। ऐसे में उमड़ी भीड़ के बीच एक महिला फैन उनके पास आती है और फोटो क्लिक कराती है। इस दौरान वो इतनी एक्साइटेड नजर आती है कि वो एक्टर को तमाचा जड़ देती है मगर लड़की ऐसा प्यार से करती है। इसके बाद एक्टर का रिएक्शन कमाल का होता है। वो अपने गाल को सहलाते हुए दिखाई देते हैं।
जब प्रभास को महिला फैन द्वारा थप्पड़ मारा जाता है तो इस पर वो शॉकिंग रिएक्शन भी देते हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो पाता है कि उनके साथ किसी ने ऐसा कुछ किया है। वहीं, लड़की अपनी इस हरकत के बाद काफी खुश दिखाई देती है। उछल-कूद करते हुए नजर आती है। मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे उसका बरसों पुराना कोई सपना पूरा हुआ है या फिर कोई अधूरा टास्क उसने पूरा कर लिया है।
‘डंकी’ संग होगी ‘सालार’ की घमासान टक्कर
बहरहाल, अगर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की बात की जाए तो इसे पहले सितंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन फिर किन्हीं कारणों से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे अब क्रिसमस के मौके पर 2023 में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को भी रिलीज किया जाना है। दोनों ही स्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्रिसमस पर कौन सी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाती है।