प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भारी टक्कर देने के लिए तैयार है। ये फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है और फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म हिंदी समेत तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होने वाली है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 23 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। तेलंगाना में फिल्म का अलग क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके बाद वहां की सरकार ने ‘सालार’ के देर रात और तड़के सुबह के शो रखने की इजाजत दे दी है।
जी हां! तेलंगाना में प्रभास की ‘सालार’ के शो सुबह 4 बजे शुरू होंगे और आखिरी शो देर रात 1 बजे का होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने फिल्ममेकर्स को इसकी टिकट फीस बढ़ाने को भी कहा है।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने एक बयान जारी किया है। जिसमें सरकार की ओर से कहा गया है,”सरकार ने मामले की सावधानीपूर्वक जांच के बाद, तेलंगाना राज्य में ‘सालार’ फिल्म के लिए 22.12.2023 को सुबह 4 बजे छठे शो की अनुमति दी और सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के लिए दरों में 65 रुपये और 100 रुपये की बढ़ोतरी की अनुमति दी।”
‘डंकी’ से है कड़ी टक्कर
‘डंकी’ और ‘सालार’ की टक्कर केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में भी रही। ‘डंकी’ ने 1,44,830 टिकट बेचकर 4.46 करोड़ कमाये और ‘सालार’ के 1,54,705 टिकट बिके और फिल्म ने 3.58 का कलेक्शन किया। शाहरुख खान की फिल्म की तुलना में प्रभास स्टारर ने 8,875 ज्यादा टिकट बेचे हैं, लेकिन टिकट सस्ते होने के कारण फिल्म का एडवांस कलेक्शन ‘डंकी’ से कम है।