Salaar: Part 1 – Ceasefire Release Date: प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सलार’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। पहले ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। होम्बले फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म का टीजर काफी दमदार है, जिसे देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज डेट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निर्माताओं ने फिल्म का एक बेहतरीन पोस्टर जारी किया है, जिसमें पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास नजर आ रहे हैं। फिल्म में साउथ के जाने माने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में और जान डालने के लिए रेडी हैं।
इस फिल्म के लिए एक्शन के मास्टर प्रशांत नील और मेगास्टार प्रभास की जोड़ी पहली बार साथ आई है। ‘सलार’ को प्रशांत नील ने लिखा और डायरेक्टर किया है। फिल्म में लीड एक्टर प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्रा राजू हैं।
‘डंकी’ से होगी टक्कर
शाहरुख खान इस साल एक के बाद बड़ी हिट दे रहे हैं। पहले ‘पठान’ और इस वक्त उनकी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है। किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हम आपको बता दें कि ‘डंकी’ भी क्रिसमस के मौके पर 22 सितंबर को ही रिलीज हो रही है। ऐसे में प्रभास और शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं।
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सलार’ पहले 28 सितंबर को ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को टाल दिया था। ऐसे में आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें लिखा था, “हम #Salaar के लिए आपके अटूट समर्थन की सराहना करते हैं। विचार करते हुए, हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 28 सितंबर की मूल रिलीज में देरी करनी चाहिए। कृपया समझें कि यह निर्णय सावधानी से लिया गया है, क्योंकि हम एक असाधारण सिनेमाई एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। हमारी टीम हाईएस्ट स्टैंडर्स को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। नई रिलीज डेट उचित समय पर बताई जाएगी। हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम #SalaarCeaseFire को अंतिम रूप दे रहे हैं और इस शानदार जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।”