फिल्म- सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो
डायरेक्टर – मिखिल मुसाले
प्रोड्यूसर – मैडॉक फिल्म्स
कास्ट – निम्रत कौर, राधिका मदान, भाग्यश्री, सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मंडलेकर, श्रुति व्यास, सुमित व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड, रश्मि अगड़ेकर
स्टार्स – 4
किसी ने सही कहा है कि जितना सफल विलेन होता है, उतनी ही सफल पिक्चर होती है। ठीक उसी तरह से सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो एक मास्टरपीस है और इसमें मौजूद इसकी खासियत इसे मस्ट वॉच फिल्म बनाती है। फिल्म की कहानी एक गुमशुदा लड़की की है, जो जैसे-जैसे आगे बढ़ती है सभी के असल चहरे, उनके किसी के प्रति विचार, उद्देश्यों और एक दूसरे से जुड़े हुए गहरे जड़ों को सामने लाती है।
फिल्म का फोकस सजिनी शिंदे यानी राधिका मदान पर है। एक टीचर जिसकी शायद मौत हो चुकी है। एक परंपराओं को मानने वाले मराठी परिवार से ताल्लुक रखती है। किसी सिंपल लड़की की तरह ही उसकी शादी तय हो गयी होती है और उसका होने वाला पति एक आईटी कंपनी में होता है।
सजिनी के लिए उसकी फॉरेन स्कूल ट्रिप एक वायरल वीडियो के कारण किसी भयानक सपने में तब्दील हो जाती है। दरअसल, दोस्तों के साथ बाहर एन्जॉय करने सजिनी निकल पड़ती है, हालांकि उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं होता है कि वो ज्यादा पीकर बहक जाएगी और स्ट्रिपर के साथ डांस करने लगेगी। बात तब बिगड़ जाती है जब कोई इस दौरान का वीडियो बना लेता है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो जाता है, जिसकी वजह एक टीचर का स्ट्रिपर के साथ डांस किया होता है।
सजिनी को अपने परिवार, दोस्त, होने वाले पति और उसके काम में शामिल लोगों की सवाल भरी और उसे आंकने वाली नज़रो का सामना करना पड़ता है, और इसी वजह से वह एक बेहद ख़तरनाक कदम उठाती है। राधिका मदान की परफॉर्मेंस से सजिनी के दर्द, तकलीफ, और बेकाबू हालात का अंदाज़ दर्शकों को परेशान कर देगा, और इसी चीज की वजह से उनके किरदार से जुड़ना आसान हो जाता है।
निमरत कौर, जो मुख्य जांच अधिकारी बेला बारूद का किरदार निभा रही हैं, उन्हें मामला सुलझाने के लिए बुलाया जाता है। वो तेज-तर्रार होने साथ ही शातिर भी होती है, जिसे किसी पर भी भरोसा नहीं होता और इस तरह से उसकी रडार में सजिनी के बॉस, सहकर्मी, होने वाले पति, और परिवार सब आ जाते हैं। वह एक-एक कर सभी की पुरानी सड़ी-गली सोच से पर्दा उठाती है।
अब बात करें फिल्म के अन्य सपोर्टिंग लेकिन अहम किरदारों की तो, चिन्मय मंडलेकर का किरदार, राम, इंस्पेक्टर बेला बारूद के लिए एक परफेक्ट सपोर्ट है, जो कहानी में हंसी और मजा ऐड करता है। सोहम मजूमदार, सजिनी के होने वाले पति सिद्धांत कदम के रूप में, शानदार लग रहे हैं। उनका किरदार चालबाज होने के साथ खुदगर्ज़ भी है। स्कूल की हेड के रूप में भाग्यश्री सभी को हैरान करने वाली हैं। वहीं, सजिनी के पिता के रूप में सुबोध भावे भी अपने किरदार में अद्भुत हैं।
फिल्म में बहुत सारे दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स हैं, और इसी वजह से दर्शक एक सेकंड के लिए स्क्रीन से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे। डायरेक्टर ने फिल्म की शुरुआत से ही उसके अहम किरदारों को सही जगहों पर सेट कर दिया है। कहा जा सकता है कि फिल्म का स्क्रीनप्ले उसकी मजबूती है। फिल्म की कहानी अंदर तक छू जाने वाली है। फिल्म में हर एक एक्टर ने अपना 100% दिया है और इसी वजह से फिल्म को देखना एक शानदार अनुभव है।
दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रजेंट की जाने वाली सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो को मिखिल मुसाले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राधिका मदान और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं और भाग्यश्री, सुबोध भावे, चिन्मय मंडलेकर, सोहम मजूमदार, शशांक शिंदे और सुमित व्यास ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो शानदार थ्रिलर है, जो अपने दर्शकों को बहुत जल्दी ढूंढ लेगा। फिल्म का डायलॉग ‘ये औरत कार्ड, आधार कार्ड नहीं है जो हर जगह इस्तेमाल कर सकते हो’। फिल्म की कहानी असल मुद्दों को प्रकाश में लाने की एक खूबसूरत कोशिश है।
