बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से एक वाजिद खान के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वाजिद खान को किडनी और हार्ट संबंधी बीमारियां थीं। और आखिर वक्त में वे कोरोना वायरस की चपेट में भी आ गए थे। वाजिद लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था जिसे उनकी भाभी ने डोनेट किया था।

दैनिक भास्कर ने मेडिकल रिकॉर्ड के हवाले से लिखा है कि कुछ समय पहले ही साजिद खान की पत्नी यानी उनकी भाभी ने अपनी एक किडनी वाजिद को डोनेट की थी। लेकिन वाजिद के शरीर ने ट्रांसप्लांटेड ऑर्गन को रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद उनके शरीर में संक्रमण फैल गया था। संक्रमण के कारण ही वे दो महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वाजिद खान को 7 अप्रैल को डिस्चार्च कर दिया गया था जिसके बाद वे वर्सोवा के कब्रिस्तान में शब-ए-बारात में शामिल हुए थे। 10 अप्रैल को उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और दोबारा उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वाजिद खान की इलाज के दौरान इम्युनिटी काफी कमजोर हो गई थी यही कारण रहा कि उनको आखिर वक्त में कोरोना ने भी अपनी चपेट में ले लिया था। और अब खबर आ रही है कि वाजिद खान की देखभाल करने के कारण उनकी मां भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं।

साल 2018 में वाजिद खान की एंजियोप्लास्टी हुई थी। दिल की बीमारी से वे लंबे समय से जूझ रहे थे। साजिद खान ने भी उनकी मौत को लेकर अपने बयान में कहा है कि वाजिद में पहले से किडनी से जुड़ी कई दिक्कते थीं। उन्हें कोरोना भी हो गया था। उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई। वाजिद के जाने से साजिद बिल्कुल टूट चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साजिद अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते थे। वे भाई साजिद, मां और भाभी के साथ ही रहते थे। हालांकि वाजिद के निधन के बाद उनकी पत्नी और बच्चे आखिरी दीदार के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे। निधन के बाद वाजिद को मुंबई के वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाया गया। हाल ही में एक्टर इरफान खान को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था।