बॉलीवुड फिल्ममेकर और ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट रह चुके साजिद खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उनका नाम किसी विवाद से नहीं जुड़ा है, बल्कि डायरेक्टर एक हादसे का शिकार हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि साजिद का शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर भी हो गया। अब उनकी बहन और कोरियोग्राफर फराह खान ने डायरेक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी हुई है और वह ठीक हैं।
फराह ने दिया साजिद का हेल्थ अपडेट
दरअसल, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साजिद खान की बहन फराह खान ने एक्सीडेंट की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को डायरेक्टर की सर्जरी हुई, जो सक्सेसफुल रही। फराह ने कहा, “सर्जरी हो गई है। अब वो बिल्कुल ठीक हैं। रिकवरी हो रही है।” बता दें कि एक्सीडेंट के समय साजिद, एकता कपूर के प्रोडक्शन की शूटिंग कर रहे थे। (यह भी पढ़ें: ‘कॉल-मैसेज का जवाब कैसे नहीं दे सकते’, कुमार मंगत पाठक का खुलासा, अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले छोड़ दी थी ‘दृश्यम 3’)
बतौर डायरेक्टर वापसी करेंगे साजिद
बता दें कि साजिद खान ने साल 2005 में ‘डरना जरूरी है’ के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की कई मूवी डायरेक्ट की। ‘हमशक्ल’, ‘हे बेबी’ का निर्देशन किया। मूवी के साथ-साथ साजिद टीवी इंडस्ट्री का भी हिस्सा रहे।
उन्होंने कई टीवी शो होस्ट किए, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रहे। वहीं, साजिद विवादों का भी हिस्सा रहे। साल 2018 में उनपर कई महिला कलाकारों ने ‘मीटू’ का आरोप लगाया। ऐसे में उन्होंने बीच में अपने करियर को ब्रेक देना पड़ा और अब वह जल्द बतौर डायरेक्टर वापसी करने के लिए तैयार है।
साजिद खान ने दिया था रिएक्शन
अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए साजिद खान ने एक बार हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि जब ये सब हुआ तो उससे 10 दिन पहले वो जैसलमेर में शूट कर रहे थे। उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। फिर जब उन्हें आरोपों के बाद फिल्म छोड़नी पड़ी तो उनको डर था कि कहीं मां को ना पता चल जाए और अगर उन्हें पता चल गया तो, उनको हार्ट अटैक आ जाएगा। (यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: धीमी गति से आगे बढ़ रही है कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, ‘धुरंधर’ से मिल रही जबरदस्त टक्कर)
