Saiyaara Box Office Collection: निर्देशक मोहित सूरी की अहान पांडे स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म, ‘सैयारा’ ने स्टार पावर और संगीत के जादू का शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ये अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है जो उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा रही है। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। ये फिल्म 18 जुलाई को सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘निकिता रॉय’ और अनुपम खेर की फिल्म ‘तनवी द ग्रेट’ के साथ रिलीज हुई थी। बाकी दो फिल्मों का क्या हाल है जानते हैं।
‘सैयारा’ एक दमदार शुरुआत के साथ 2025 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो गई है। कम स्क्रीन होने के बावजूद, इसने ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘सिकंदर’ और ‘रेड 2’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों की तरह बेहतर प्रदर्शन किया है। Sacnilk के अनुसार, सिनेमाघरों में ‘सैयारा डे 1’ हिंदी (2D) ऑक्यूपेंसी पर एक नजर डालें तो सुबह के शो: 35.51% दोपहर के शो: 46.62% शाम के शो: 50.85% रहे।
निकिता रॉय
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी हालिया रिलीज़ “निकिता रॉय” के साथ मुख्य भूमिका में सिनेमाघरों में वापसी की है। इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में अभिनेत्री मुख्य भूमिका में हैं। परेश रावल और अर्जुन रामपाल अभिनीत “निकिता रॉय” की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 23 लाख रुपये का बिजनेस किया है। निकिता रॉय का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर ने इस फिल्म के साथ निर्देशन और लेखन की दुनिया में वापसी की है। साथ ही वो फिल्म में अहम रोल भी निभा रहे हैं। वैसे तो फिल्म को अच्छे रिव्य मिल रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल नहीं दिख पाया। इस फिल्म के कलेक्शन पर बाकी दो फिल्मों के साथ रिलीज होने का असर पड़ा है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 40 लाख रुपये का बिजनेस किया है।