Saiyaara Total Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Pandey) ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। उन्हें पहली फिल्म से ही सुपरस्टार का टैग मिल गया है। उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें उनकी और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसका असर आप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता देख सकते हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। महज तीनों दिनों में ही इसने बवंडर मचा दिया है।

फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार की। जैसे-जैसे वीकेंड नजदीक आता गया वैसे-वैसे ही फिल्म की कमाई में भी उछाल दर्ज की गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की। इसके बाद पहले शनिवार को इसकी कमाई में बंपर उछाल आई और इसकी कमाई का आंकड़ा 25 करोड़ पुहंच गया। दो दिनों में ही फिल्म ने 46 करोड़ का बिजनेस कर लिया। इसके बाद अब रविवार को फिल्म की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया।

2025 में जहां बड़े स्टार्स की फिल्में खास परफॉर्म नहीं कर पाईं वहीं, इसकी तीसरे दिन की कमाई काफी हैरान करने वाली रही। पहले रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जो उछाल दर्ज की गई वो रिकॉर्ड तोड़ रही। सैकनिल्क के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ने 37 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तीन दिनों की कमाई के बाद इसका कुल कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिसके 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 में जगह बना ली है।

2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड

‘सैयारा’ ने 2025 में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रही है। इसे ‘रेड 2’ को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। देखिए टॉप 10 की लिस्ट…

  1. छावा- 121.43 करोड़
  2. हाउसफुल 5- 91.83 करोड़
  3. सिकंदर- 86.44 करोड़
  4. सैयारा- 83 करोड़
  5. रेड 2- 73.83 करोड़
  6. स्काई फोर्स- 73.2 करोड़
  7. सितारे जमीन पर- 57.3 करोड़
  8. जाट- 40.62 करोड़
  9. केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़
  10. भूल चूक माफ- 28.71 करोड़

गौरतलब है कि मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 100 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अपने वीकेंड की शुरुआत में ही फिल्म सोमवार के कलेक्शन के बाद 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

कौन हैं ‘सैयारा’ की अनीत पड्डा? अनन्या पांडे के भाई संग रोमांस कर बटोरी लाइमलाइट, काजोल संग कर चुकीं काम