Saiyaara BOX Office Collection Day 13: डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज को 13 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने पिछले 12 दिनों तक शानदार कलेक्शन किया। रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद ‘सैयारा’ ने बुधवार को अब तक की सबसे कमाई की। हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। चलिए बताते हैं फिल्म की कुल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क के अनुसार, अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई 13वें दिन काफी कम हुई है। इसने धुआंधार कमाई के बाद बुधवार को सबसे कम कमाई की है। हालांकि, फिल्म की कमाई सोमवार से सिंगल डिजिट में आ गई थी। मोहित सूरी की फिल्म ने सोमवार यानी कि 11वें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद मंगलवार यानी कि 12वें दिन इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई थी, जो कि 10 करोड़ रही थी। इसके बाद फिल्म की कमाई 13वें दिन फिर से घड़ाम हो गई, जो कि अब तक की सबसे कम कमाई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 7 करोड़ का बिजनेस किया है।
‘सैयारा’ का बाकी दिनों का कलेक्शन
इसके साथ ही ‘सैयारा’ के बाकी दिनों के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 26 करोड़, तीसरे दिन (पहला रविवार) 35.75 करोड़ का चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को 24 करोड़, मंगलवार पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़, आठवें दिन दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़, 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ और 10वें दिन रविवार को 30 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 247.25 करोड़ पहुंच गई थी।
आपको बता दें कि फिल्म ने शुरू के चार दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। वहीं, इसकी पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ रही थी। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 273.50 करोड़ पहुंच चुका है। ऐसे में अब सबकी निगाहें फिल्म के 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने पर है। देखना होगा कि आने वाले दिनों और वीकेंड में कितना कलेक्शन फिल्म कर पाती है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से टक्कर
आने वाला वीकेंड ‘सैयारा’ का दूसरा हफ्ता पूरा और तीसरे की शुरुआत होगी। इस तीसरे वीकेंड पर मोहित सूरी की फिल्म का मुकाबला ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से होने वाली है। 1 अगस्त यानी कि इस शुक्रवार को ‘सैयारा’ के सामने ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ होगी। जहां पिछले दो हफ्ते इसके सामने कोई फिल्म नहीं थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भरपूर फायदा उठाया वहीं, इस वीकेंड दो बड़ी फिल्मों से मुकाबला है। ऐसे में देखना होगा कि कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है और ‘सैयारा’ 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर पाती है या नहीं। ‘टैलेंट बेचने आई हूं खुद को नहीं…’ ‘रामायण’ एक्ट्रेस ने शेयर किया साउथ फिल्ममेकर के साथ कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस