Saiyaara Worldwide BOX Office Collection Day 12: चंकी भांडे के भतीजे अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस फिल्म के साथ ही स्क्रीन पर दर्शकों को एक फ्रैश जोड़ी देखने के लिए मिली, जो अपनी पहली ही फिल्म से हिट हो गई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 11 दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। वहीं दूसरे सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आने के बाद लग रहा था कि फिल्म यहीं थम जाएगी लेकिन मंगलवार को इसने फिर से हुंकार भरी है।

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ‘सैयारा’ ने 11वें दिन के मुकाबले 12वें दिन यानी कि मंगलवार को ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने मंगलवार को 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि दूसरे सोमवार को इसका 9.25 करोड़ का कलेक्शन रहा था। हालांकि, इन 12 दिनों में फिल्म ने इस दो दिन ही सिंगल डिजिट में कमाई की है। इससे पहले इसका कलेक्शन हैरान करने वाले रहे हैं, जो कि डबल डिजिट में थे। 10 दिनों तक फिल्म ने धुआंधार कमाई की है।

‘सैयारा’ की बाकी दिनों की कमाई

इसके साथ ही अगर ‘सैयारा’ के बाकी दिनों के कलेक्शन के बारे में बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 26 करोड़, तीसरे दिन (पहला रविवार) 35.75 करोड़ का चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को 24 करोड़, मंगलवार पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़, आठवें दिन दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़, 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ और 10वें दिन रविवार को 30 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 247.25 करोड़ पहुंच गई थी।

आपको बता दें कि फिल्म ने शुरू के चार दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। वहीं, इसकी पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ रही थी। अब फिल्म की 12 दिनों की कमाई 266 करोड़ हो चुकी है। ये भारत में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए आगे बढ़ चुकी।

‘सन ऑफ सरदार 2’ से होगा मुकाबला

‘सैयारा’ की रिलीज के बाद इसके आगे कोई फिल्म नहीं चली। इसके दूसरे हफ्ते में कोई फिल्म नहीं रिलीज की गई। ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज होनी थी लेकिन, ‘सैयारा’ के बज़ की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था। ऐसे में सामने कोई फिल्म ना होने का इसे पूरा फायदा मिला। फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया। अब 1 अगस्त को ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ कौन बॉक्स ऑफिस पर टिक पाता है और अजय देवगन की फिल्म की रिलीज के बाद मोहित सूरी की फिल्म की कमाई पर क्या प्रभाव पड़ता है।

‘गले लगाकर Kiss कर लूं…’, ‘तारक मेहता’ फेम एक्ट्रेस ने असित मोदी पर लगाया आरोप, बबीता जी ने लगाई थी फटकार