Saiyaara BOX Office Collection Day 11: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ से चंकी भांडे के भतीजे अहान पांडेय ने धमाकेदार डेब्यू किया है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा थीं, जिन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म की। फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के साथ ही दोनों के लिए एक शानदार शुरुआत रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने के बाद अब 11वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाएगी या नहीं। चलिए बताते हैं इसकी अभी तक की कमाई के बारे में।

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के अनुसार, 11 वें दिन यानी की दूसरे सोमवार को फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई है, जो कि पिछले 10 दिनों में नहीं हुआ था। फिल्म हर दिन किसी ना किसी के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए थे। यहां तक दूसरे वीकेंड यानी कि रविवार को फिल्म ने हैरान कर देने वाली कमाई की। इसकी कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ था। लेकिन, 11वें दिन की कमाई तो 300 करोड़ में शामिल होने की उम्मीदों को तोड़ते हुए नजर आ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे सोमवार को 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार करके कुल 256.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

4 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में मारी थी एंट्री

आपको बता दें कि ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी रही थी। फिल्म ने शुरू के चार दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 26 करोड़, तीसरे दिन (पहला रविवार) 35.75 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, पहले वीकडेज की शुरुआत भी शानदार रही थी। फिल्म ने पहले सोमवार को यानी कि चौथे दिन 24 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल 100 करोड़ के पार पहुंच गई थी।

पहले हफ्ते की थी 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई

वहीं, ‘सैयारा’ की कमाई वीकडेज में थमी नहीं। पहले वीकडेज में फिल्म ने धुआंधार कमाई की और एक वीक में 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने पहले मंगलवार पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ पहुंच गई थी। फिल्म ने दूसरे वीक की शुरुआत भी शानदार रही थी। इसने दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़ और 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 247.25 करोड़ पहुंच गई थी।

बहरहाल, अब सबकी नजर ‘सैयारा’ के 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने पर है। लेकिन, 11वें दिन की कमाई में गिरावट देखने के बाद संशय खड़ा हो गया है। अगर वीकडेज में इसकी इसी तरह से कमाई गिरती रही तो कहना मुश्किल होगा कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाएगी। खैर देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और कितना कलेक्शन कर पाती है।

विदेश में पढ़ाई, नौकरी और एक्टिंग का जुनून…साउथ के वो स्टार किड, जिन्होंने नहीं उठाया पिता के स्टारडम का फायदा