Saiyaara BOX Office Collection Day 10: अहान पांडेय और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। ये 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने चार दिनों 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, 9वें दिन की कमाई के बाद फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। ऐसे में अब 10वें दिन यानी कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की लेकिन 250 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं मार पाई। चलिए बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। इसने पहले दिन 21 करोड़ के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को और भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 35.75 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई थी।
वीकडेज में भी नहीं थमी ‘सैयार’ की कमाई
इसके बाद वीकडेज में ‘सैयारा’ की कमाई नहीं थमी और फिल्म ने पहले मंगलवार पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ ही फिल्म ने पहले हफ्ते 172.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे वीक की शुरुआत भी शानदार की। इसने दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़ और 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 217 करोड़ तक पहुंच गई थी।
250 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर
अब बात की जाए मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ के 10वें दिन के कलेक्शन के बारे में तो फिल्म ने दूसरे रविवार को भी शानदार कलेक्शन किया। लेकिन, बावजूद इसके ये 250 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं मार पाई। मगर 11वें दिन की कमाई के बाद ये 300 करोड़ के क्लब की ओर से बढ़ने वाली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे रविवार के कलेक्शन के बाद फिल्म की कुल कमाई 247.25 करोड़ तक हो चुकी है, जो कि 250 करोड़ के बेहद करीब है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म पहले वीक के मुकाबले दूसरे वीकडेज में कितना कलेक्शन करती है।