मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज 26 दिन बाद भी कम नहीं हो रहा है। इसे 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और इनके करियर की पहली ही फिल्म ऐतिहासिक हो गई, जिसने बड़े बजट की फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। ‘सैयारा’ अब तक दुनिया भर में 541 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। वहीं, भारत में इसने 300 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है। इन सबके बीच एक और चर्चा काफी रही है कि इसके लिए बतौर लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा नहीं बल्कि मेकर्स की पहली पसंद ‘बिग बॉस’ फेम ईशा मालवीय थीं। अफवाहों के बीच अब इस पर उन्होंने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘सैयारा’ में अनीत पड्डा द्वारा खुद को रिप्लेस करने की खबर पर ईशा मालवीय ने रिएक्शन दिया। उन्होंने इस अफवाह पर रिएक्शन देते हुए पोस्ट शेयर की है। इसमें उस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि ईशा फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं। इसे साझा करने के साथ ही अभिनेत्री ने लिखा कि क्या हो गया है मीडिया पेज को? उन्होंने पोस्ट में आगे मीडिया को ऐसी फेक न्यूज से बचने के लिए कहा और ना फैलाने का अनुरोध किया है। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि बात मूवी तक आ गई और उन्हीं को नहीं पता है।

बहरहाल, अगर ईशा मालवीय के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो कुछ दिनों से अपने म्यूजिक वीडियो ‘शेक शेकी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो काफी हिट रहा। इस गाने में ईशा के डांस स्टेप्स कमाल के रहे। इसके साथ ही वो इन दिनों एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में हैं।

भारतीय सिनेमा के इतिहास की हाईएस्ट ग्रॉसिंग लव स्टोरी बनी ‘सैयारा’

इसके साथ ही ‘सैयारा’ के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। ये साल 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। साथ ही अब विक्की कौशल की ‘छावा’ को ओवरसीज मार्केट में पीछे छोड़ दिया है, जिसके बाद ये अब भारतीय सिनेमा के इतिहास की हाईएस्ट ग्रॉसिंग लव स्टोरी इंडियन फिल्म बन चुकी है। ‘सैयारा’ ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 17.52 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है, जो कि इंडिया में 143.44 करोड़ होती है। जबकि ‘छावा’ की ओवरसीज कमाई 96.50 करोड़ है। ‘बोला कहिया अईबा’- खेसारी लाल ने फौजी भाईयों को दिया घरवालों का संदेश, स्वतंत्रता दिवस पर दिल छू लेगा भोजपुरी देशभक्ति गीत