Bhojpuri Horror Movie 2025 Saiya Ji Ki Jai Ho: भोजपुरी सिनेमा का कद बढ़ता ही जा रहा है। अब फिल्मों की कहानी के साथ ही स्क्रिप्ट पर भी मेकर्स काफी काम करने लगे हैं। वहीं, एक्टर्स बॉलीवुड और साउथ से भोजपुरी में किस्मत आजमाने आ रहे हैं। भोजपुरी में अब हर जॉनर की फिल्में देखने के लिए मिलती हैं। फैमिली ड्रामा से लेकर रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और हॉरर तक देखने के लिए मिल रही हैं। हालांकि, भोजपुरी में हॉरर फिल्मों को तो शुरू से ही पसंद किया जाता रहा है। ‘बैरी कंगना’ जैसी इंडस्ट्री की यादगार हॉरर फिल्में रही हैं। इसी कड़ी में अब विक्रांत सिंह राजपूत अपनी हॉरर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका टाइटल ‘सईयां जी की जय हो’ है।
दरअसल, विक्रांत सिंह राजपूत की भोजपुरी की हॉरर फिल्म ‘सईयां जी की जय हो’ का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। चार मिनट के इस ट्रेलर में रोमांस और मनोरंजन भरपूर देखने के लिए मिल रहा है। हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का भी कमाल का लगा है। विक्रांत मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में भोजपुरी स्टार के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह, जोया खान और प्रीति मौर्या भी अहम रोल में हैं। दोनों एक्ट्रेस के साथ एक्टर की शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, जो कि दोनों के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी हॉरर फिल्म ‘सईयां जी की जय हो’ फिल्म के ट्रेलर की सबसे दिलचस्प कड़ी ये है कि विक्रांत भूतनी बनी एक्ट्रेस चांदनी सिंह के प्यार में होते हैं। ये इश्क ऐसा वैसा नहीं है बल्कि दोनों शादी तक कर लेते हैं, जो फिल्म को एक मसालेदार रोमांटिक कॉमेडी का रूप देते हैं। फिल्म में स्टार्स की केमिस्ट्री के साथ ही उनके डायलॉग्स तक आपको हंसाने में सफल रहते हैं। 30 जुलाई को रिलीज किए गए इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर को 72 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।