हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पति अभिनेता दिलीप कुमार के साथ राज कपूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पुरानी यादें साझा की हैं। ये पोस्ट राज कपूर के जन्म तिथि के अलावा दिलीप कुमार संग उनकी दोस्ती के लिए श्रद्धांजलि भी है।
सायरा बानो ने इंडियन सिनेमा के गोल्डन एरा की कुछ यादें ताजा करते हुए सायरा बानो ने चार तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती और एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान साफ नजर आ रहा है।
कैप्शन में सायरा बानो ने लिखा, “दिलीप साहब और राज जी के बीच के रिश्ते को महज दोस्ती कहना कुछ कम ही होगा; उनमें भाई-भाई जैसा प्यार था। वे एक-दूसरे के साथ सुकून तलाशते थे, उन रहस्यों को साझा करते थे, जिनके बारे में उनके परिवार के लोग भी नहीं जानते थे। राज जी और साहब अंत तक एक-दूसरे के साथ थे।”
आगे उन्होंने लिखा,”बहुत लोग ये नहीं जानते कि जब दिलीप साहब कुंवारे थे, राज जी अक्सर शादी के लिए बोला करते थे। वह कहते थे, ‘शादी क्यों नहीं करता’ और बाद में हंसते हुए कहते थे, ‘जिस दिन तू शादी करेगा घुटनों के बल चल के आऊंगा तेरे पास।’ और जिस दिन दिलीप साहब और मैंने शादी की वह एक अच्छे दोस्त की तरह वह अपनी बात पर बने रहे। मुझे अब भी याद है जब उन्होंने कहा था, ‘मैंने तुझे कहा नहीं था कि जब तू शादी करेगा मैं अपने घुटनों के बल चलकर आऊंगा और मैं वो कर रहा हूं। शादी करने के लिए धन्यवाद।”
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “जब राज जी को कार्डियक अरेस्ट आया था साहब एक सम्मान समारोह के लिए विदेश गए हुए थे, वह तुरंत दिल्ली वापस आ गए और राज जी को देखने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। वह उनके पास गए और कहा, “राज, उठो! मैं चपली कबाब की ‘खुशबू’ लाया हूं। आइए पहले की तरह बाजार में घूमें और कबाब और रोटियों का आनंद लें। एक्टिंग करना बंद करो। भावनाओं से घुटते हुए, जब वह अपने बेहोश दोस्त से बात कर रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। वे वास्तव में अंत तक सबसे अच्छे दोस्त थे।”
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती के बीच लंबे समय तक दरार रही थी। फिल्म ‘अंदाज’ के दौरान दोनों ने ही नरगिस के साथ काम किया था और कहा जाता है कि दोनों ही नरगिस से मोहब्बत करने लगे थे। जिसके कारण उनकी दोस्ती में दरार आ गई। हालांकि दिलीप कुमार ने राज कपूर के अंतिम समय में नाराजगी भुला दी थी।