संगीतकार और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ऐलान किया कि वो पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं। इस खबर के बाद मानो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। लेकिन, मामला यहां तक भी ठीक था फिर बात वहां गरमा गई जब एआर रहमान की बैंड मेंबर बेसिस्ट मोहिनी डे ने हसबैंड से सेपरेशन का ऐलान किया। इसके बाद तो मानो तूफान उठ गया हो। रहमान और मोहिनी के लिंक अप की खबरों ने जोर पकड़ लिया, जिसके बाद संगीतकार ने अफवाह फैलाने वालों को लीगल नोटिस पकड़ा दिया और उनके खिलाफ चलने वाले अफवाहों को हटाने के लिए कहा गया। वहीं, अब उनकी वाइफ सायरा बानो ने भी रिएक्शन दिया है और लिंक अप की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने तलाक की वजह पर भी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने एक वॉइस नोट जारी किया है, जिसे उनकी पीआर टीम की ओर से शेयर किया गया है। सायरा बानो ने पहले तो तलाक की वजह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से फिजकली ठीक नहीं हूं और मुंबई में ट्रीटमेंट के लिए आई हूं। इसी वजह से मैंने रहमान से ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अनुरोध करना चाहूंगी कि उनके खिलाफ कुछ भी गलत ना कहें।’
बेसिस्ट मोहिनी डे संग रहमान के लिंकअप की खबरों पर सायरा ने कहा, ‘वो बहुत ही अच्छे और दुनिया के बेस्ट इंसान हैं। ये मेरा हेल्थ इश्यू है कि मुझे चेन्नई छोड़ पड़ा। मेरे लिए चेन्नई में उनके बिजी शेड्यूल के साथ ये संभव नहीं हो पाता।’ अंत में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया, ‘मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वो मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं और वो भी मुझे कितना करते हैं। मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि आप उन पर गलत आरोप ना लगाएं। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे और मेरी प्रार्थना है कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए।’
अंत में सायरा बानो ने ये भी कहा कि सभी लोग उनके चेन्नई लौटने का इंतजार करें। उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। उनका नाम खराब करना बंद करें, जो बिल्कुल बकवास है। वो एक रत्न हैं।’
एआर रहमान ने जारी किया नोटिस
आपको बता दें कि ए आर रहमान ने एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अफवाह फैलाने वालों के लिए लीगल नोटिस है। इसमें कहा गया कि उनके खिलाफ चल रही सभी अफवाहों को यूट्यूब से हटा दिया जाए वरना बदनाम करने वालों के खिलाफ वो बड़ा एक्शन लेंगे। अगर ये खबर अच्छी लगी तो यहां पढ़ें।