हिन्दी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का वर्ष 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। हाल ही में दिवंगत एक्टर को भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड से नवाजा गया। जिसे लेते वक्त उनकी पत्नी सायरा बानो के आंसू थम नहीं पाए और वो जार-जार होकर रोने लगीं। सायरा बानो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अवॉर्ड लेते वक्त वो रोती हुई नजर आ रही हैं।

सायरा बानो को था रिश्ते पर नाज: बता दें कि सायरा बानो और दिलीप कुमार की उम्र में पूरे 22 साल का अंतर था। दोनों ने 11 अक्टूबर साल 1966 में एक दूसरे से शादी की थी। उन दोनों ने सगीना महतो, गोपी और बैराग जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। कई असफल रिश्तों के बाद दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी करने का फैसला लिया था।

दोनों की ये जोड़ी आज भी मोहब्बत की मिसाल पेश करती है। सायरा बनो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जब काफी छोटी थी तबसे दिलीप कुमार की फैन थीं। वो हमेशा से दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं। दिलीप कुमार के पीछे कई महिलाए पागल थी और उनसे शादी करना चाहती थी। सायरा बानो ने कहा था,” साहब ने मुझे चुना, ये मेरा सपना सच होने जैसा था और ये ही मेरी शादी का आदर्श सपना रहा है।”

साहब के बिना कमजोर महसूस करती हैं सायरा: गौरतलब है कि सायरा बानो दिलीप कुमार के जाने के गम से अब तक उभर नहीं पाई हैं। कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अब तक दिलीप कुमार को खोने का सामना नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा था,”मैं बेहद कमजोर महसूस कर रही हूं, मैं इस नुकसान से बाहर नहीं निकल पा रही हूं, मैं कैसे इस गम से बाहर आऊं? मुझसे ये हो नहीं पा रहा है।” उन्होंने कहा था कि उन्हें जिंदगी में अपने साहब की सख्त जरूरत है।

बता दें कि सायरा बानो आज भी अपने दिवंगत पति के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। उन्होंने भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड लेते समय दिलीप कुमार को भारत रत्न सम्मान दिलाने की बात कही। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है उनके पति और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।