तमिल फिल्म विक्रम वेध पर बनने वाली हिंदी फिल्म के दूसरे दौर का फिल्मांकन लखनऊ में संपन्न हुआ। 19 दिवसीय इस शेड्यूल में सैफ अली खान पर कुछ एक्शन सीन फिल्माए गए। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसमें सैफ अली खान के साथ ऋत्विक रोशन और राधिका आप्टे की प्रमुख भूमिकाएं हैं। मूल तमिल फिल्म के लेखक-निर्देशक द्वय पुष्कर-गायत्री ही इस फिल्म का लेखन-निर्देशन कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज की जाएगी।
दीपिका-प्रभास की फिल्म के लिए फिल्मसिटी में बसाई गई नई दुनिया
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की प्रमुख भूमिकाओं वाली नाग अश्विन निर्देशित फिल्म की शूटिंग बीते दिनों हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में संपन्न हुई। इस दौरान फिल्मसिटी में एक अलग ही दुनिया बसाई गई । इस सेट पर दीपिका पादुकोण और प्रभास पर कई महत्त्वपूर्ण सीन का फिल्मांकन किया गया। दीपिका और प्रभास की जोड़ी वाली यह पहली फिल्म है। निर्देशक नाग अश्विन रेड्डी 2018 में रिलीज तेलुगु फिल्म महानटी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं, जो अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर बनी थी। फिल्म का निर्माण सवित्री बनाने वाली कंपनी वैजयंती मूवीज कर रही है।
महेश भट्ट की रंजिश ही सही वेब सीरीज का 13 जनवरी से होगा प्रदर्शन
महेश भट्ट और पुष्पदीप भारद्वाज की लिखी वेब सीरीज रंजिश ही सही वूट सेलेक्ट पर 13 जनवरी से दिखाई जाएगी। यह सीरीज 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी शंकर नामक एक फिल्म निर्देशक के विवाहेतर संबंधों की कहानी है। सीरीज में शंकर की भूमिका ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं। शंकर की पत्नी की भूमिका में अमृता पुरी को देखा जा सकेगा जबकि शंकर की प्रेमिका के रूप में अमला पाल को। इस वेब सीरीज का निर्माण महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट और जियो स्टू़डियो मिलकर कर रहे हैं।
सोनू निगम, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा ने की विषाणु संक्रमित होने की घोषणा
मशहूर गायक और अभिनेता सोनू निगम, निर्माता एकता कपूर, अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा ने कोरोना विषाणु से संक्रमित होने की सार्वजनिक तौर पर घोषणा की। तीन जनवरी को एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे विषाणु संक्रमित होने के कारण 14 दिनों के एकांतवास में जा रही हैं। कपूर ने इसके साथ ही कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं । उन्होंने अपील की कि बीते दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करवा लें। इसी आशय की घोषणा सोनू निगम के साथ प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा समेत विषाणु संक्रमित कई अन्य फिल्मवालों ने भी की।