सिनेमा लवर्स अपने पसंदीदा सितारों की लग्जरी लाइफ में भी खासा रुचि रखते हैं। सेलेब्स की कारों के कलेक्शन से लेकर आलीशान बंगले भी खासा चर्चा में रहते हैं। बी टाउन के कुछ पॉपुलर स्टार्स के घर उनके यूनिक नाम की वजह से भी याद रखे जाते हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके पास बिग बी और किंग खान से भी महंगे बंगले हैं।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता शाहरुख खान अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस के बीच किंग खान के बंगले मन्नत का जिक्र भी खूब चलता है। अभिनेता ने साल 2001 में अपना आलिशान बंगला खरीदा था और 2005 में इसका नाम मन्नत रखा था। इन दिनों शाहरुख के बंगले की रिनोवेशन का काम चल रहा है। मिस मालिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमांस के बादशाह शाहरुख के बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। दिग्गज अभिनेता फिल्मों के साथ-साथ अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर भी लाइमलाइट बटोरते हैं। बात अगर बिग बी के बंगले की करें, तो उनके घर की कीमत भी करोड़ों में है। अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। इसी बंगले से वह हर रविवार अपने फैंस को ग्रीट भी देते हैं। बता दें कि अभिनेता को यह बंगला प्रोड्यूसर एनसी शिप्पी ने गिफ्ट में दिया था और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: ‘दीदी को क्यों तोड़ा’- अनुषा दांडेकर के पूरे मुंबई के साथ सोने के बयान पर तेजस्वी प्रकाश का तंज, करण कुंद्रा ने भी दिया साथ

सलमान खान

पॉपुलर अभिनेता सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। बात अगर लग्जरी लाइफ की हो, तो लोगों की पहली नजर भाईजान के कार कलेक्शन पर जाती है। बंगले की बात करें, तो सलमान मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। मिस मालिनी की रिपोर्ट की मानें, तो भाईजान के 1BHK अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ है।

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर भी संपत्ति के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। एक्टर के कृष्णा राज बंगले की कीमत 250 करोड़ है। हालांकि, अभी उन्होंने इस आलीशान घर में रहना शुरू नहीं किया है।

सैफ अली खान

हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में सैफ अली खान का नाम शामिल किया जाता है, जो बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सैफ के बारे में बता दें कि उनके पास कोई अपार्टमेंट नहीं हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी प्रोपर्टी का नाम पटौदी पैलेस है। हिंदुस्तान टाइम्स की मानें, तो इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ है।

100 करोड़ से कम है इन सितारों के बंगले की कीमत

अक्षय कुमार 80 करोड़ के घर में रहते हैं। वहीं, संजय दत्त के पास उनका दत्त विला है, जिसकी कीमत 70 करोड़ है। इसके अलावा, अजय देवगन और काजोल के घर शिव शक्ति की कीमत 60 करोड़ है।