बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उन्हीं के घर में चाकू से हमला हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें कई गंभीर जख्म लगे थे, जिनमें से दो काफी गहरे थे और उनकी सर्जरी की गई। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। मगर इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे कि जिसे गिरफ्तार किया गया उसका चेहरा सीसीटीवी में दिखने वाले शख्स से नहीं मिलता। मगर अब नई जानकारी सामने आई है।
Deva Movie Review LIVE Updates
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि फॉरेंसिक जांच में दोनों के चेहरे मैच हो गए हैं और पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वो ही हमलावर है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस को शरीफुल के बांग्लादेशी होने का सबूत भी मिल गया है। पुलिस को उसका ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी प्रूफ मिल गया है।
बता दें कि शरीफुल को गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। अब कोर्ट ने पुलिस की दलील को खारिज कर दिया है। 30 जनवरी को शरीफुल को पुलिस ने फिर कोर्ट में पेश किया था, जहां उसकी कस्टडी 2 दिन बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजिस्ट्रेट कोमल राजपूत ने पुलिस से बीएनएस पढ़ने को कहा और साथ ही ये भी कहा कि आरोपी 10 दिनों से ज्यादा समय से पुलिस हिरासत में है, ऐसे में अब इससे ज्यादा पुलिस हिरासत ठीक नहीं है। अब शरीफुल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
ये भी कहा गया है कि अगर इस मामले की जांच में कुछ नया आता है तो आरोपी को 30 से 40 दिनों के बाद फिर 2 से 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा जा सकता है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पिछले पांच दिनों के दौरान आरोपी के जूते बरामद किए हैं और एक टीम कोलकाता में भी है, जो पता लगा रही है कि कैसे आरोपी भारत आया। इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…