Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले में नया अपडेट सामने आया है। सैफ के घर के स्टाफ मेंबर्स ने आरोपी की पहचान कर ली है। इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड हुई। जेल में आरोपी की पहचान करने के लिए सैफ अली खान के हाउस स्टाफ को बुलाया गया था, जिन्होंने उसकी पहचान की है।

Entertainment News LIVE Updates

अदालत की मंजूरी के बाद, परेड आर्थर रोड जेल में सीनियर जेलर की निगरानी, एक तहसीलदार की उपस्थिति में पहचान परेड की गई। जिसमें सैफ अली खान की स्टाफ नर्स अरियामा फिलिप और आया जुनू उसकी पहचान करने पहुंचे। दोनों हमले के दौरान सैफ के घर के अंदर मौजूद थीं। इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बता दें कि 16 जनवरी की रात आरोपी सैफ अली खान के 11वें फ्लोर पर स्थित घर में घुसा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ की हाउस हेल्प ने ही सबसे पहले उसे देखा था और जब उसकी बहस आरोपी से हुई तो सैफ अली खान वहां पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और सैफ बुरी तरह घायल हो गए।

शरीफल की गिरफ्तारी पर उठे थे सवाल

शरीफुल को सैफ पर हमले के 5 से 6 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स को अलग बताया जा रहा था। लोगों को शक था कि असली हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। मगर इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ के हाउस हेल्प फिलिप और जुनु ने उसकी पहचान की और बताया सैफ के घर में घुसकर हमला करने वाला शरीफुल ही है।

सैफ अली खान के शरीर पर 6 गहरे घाव लगे थे, जिसमें दो इतने गंभीर थे कि उनकी सर्जरी की गई। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी हुई और रीड़ की हड्डी के पास से करीब 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला गया। डॉक्टरों का कहना था कि अगर चाकू और गहरा लगता तो पैरालाइज्ड होने का खतरा था।