Saif Ali Khan Attacked News: सैफ अली खान के घर में घुसकर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चार घंटे उनकी सर्जरी चली। सीसीटीवी में एक संदिग्ध देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश करना शुरू किया। मुंबई पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को घटना की अगली सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद संदिग्ध ने कपड़े भी बदले थे और वो सुबह 8 बजे तक बांद्रा में ही था। संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था, जिसके बाद पुलिस को शक था कि वो वसई, विरार या नालासोपारा गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा गठित टीमें उसे हिरासत में लेने के लिए सभी लोकेशन पर भजी गईं।

कहा जा रहा था कि पुलिस ने एक संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया था, जिसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था। इसे लेकर पुलिस ने कहा, “पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान पर हमला मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।”

मैं सैफ अली खान हू- ऑटो वाले का बयान

बता दें कि सैफ अली खान घायल हालत में ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे। जिस ऑटो से उन्हें ले जाया गया था अब उसके ड्राइवर का बयान भी सामने आया है। उसने मीडिया को पूरी कहानी बताई और कहा खून से लथपथ सैफ अली खान को उसी के ऑटो में अस्पताल ले जाया गया था और इस हालत में भी सैफ बात कर रहे थे। जब उससे पूछा गया कि क्या वो पहचान गया था कि वो कौन है? तो ड्राइवर ने कहा कि उन्होंने बताया- ‘मैं सैफ अली खान हूं।’ इस मामले में तमाम सेलेब्स दुख जता रहे हैं। शाहिद कपूर ने भी इस घटना को दुखद बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कौन-कौन था साथ?

सैफ को अस्पताल लेकर कौन गया इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि उनका बड़ा बेटा इब्राहिम उन्हें अस्पताल ले गया था, मगर डॉक्टर्स ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में तैमूर के साथ एंट्री की थी। अब ऑटो वाले से इसे लेकर सवाल किया गया तो उसने बताया कि तीन लोग सैफ को लेकर गए थे। एक महिला एक छोटा बच्चा और एक आदमी था।

बता दें कि इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि जिस बिल्डिंग में सैफ रहते हैं वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। न वहां सर्विलांस कैमरे हैं और न गेट पर गार्ड के पास रजिस्टर है। जिसमें वो आने-जाने वालों की डिटेल रख सके। पुलिस ने क्या-क्या कहा इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ें।