बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। 16 जनवरी को उनके बांद्रा वाले घर में एक शख्स घुस गया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद एक्टर की उस शख्स के साथ हाथापाई हो गई। इस दौरान उस शख्स ने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई। फिर घर में मौजूद कुछ लोगों ने सैफ को पास के लीलावती अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि सैफ अब ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
जब सैफ पर हमला हुआ था, तब डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें उनका बेटा तैमूर अस्पताल लेकर आया था। अब इस पर तैमूर की एक्स नैनी ललिता डिसिल्वा ने अपना रिएक्शन दिया है। ललिता ने शेयर किया कि वह यह जानकर हैरान थीं कि तैमूर सैफ के साथ थे और उन्होंने उनकी स्ट्रांग माइंडसेट की तारीफ की है।
सुनकर नैनी ललिता को लगा था झटका
ललिता ने इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए बताया कि लीलावती अस्पताल में काम करने वाली उनकी एक दोस्त ने उन्हें बताया कि सैफ के साथ तैमूर भी थे, जिसकी पुष्टि डॉक्टरों ने भी की थी। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके साथ स्टाफ के सदस्य भी थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे वाकई बहुत झटका लगा कि नन्हा तैमूर अपने पिता को अस्पताल ले गया। इस उम्र में बच्चे की मानसिकता इतनी मजबूत है, यह अकल्पनीय है।
इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या घर में कोई कैमरा था। इस पर ललिता ने कहा कि जब वह परिवार के साथ काम कर रही थीं, तो तैमूर के कमरे के अंदर कैमरे थे, लेकिन उन्होंने घर के अंदर सीसीटीवी कैमरों की वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया। उनसे यह भी पूछा गया कि कोई घुसपैठिया सैफ और करीना के अपार्टमेंट में कैसे घुस सकता है, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कहां से आया और कैसे घुसा। यह सच में आश्चर्य की बात है। कोई कैसे जान पाएगा कि वह अंदर आ रहा है या वह ऐसी चीजें करने जा रहा है। काम के लिए कई अधिकारी आते-जाते रहते हैं। आपने बाहर की बिल्डिंग देखी है। मुझे नहीं पता कि वह कैसे घुस सकता है।
ललिता ने की सैफ अली खान की तारीफ
वहीं, तैमूर की एक्स नैनी ने सैफ की तारीफ करते हुए कहा कि वह (सैफ) शेर की तरह है। वह एक नवाब है, आखिरकार। मैं सच में सैफ सर का सम्मान करती हूं। तैमूर का भी एक मजबूत व्यक्तित्व है, वह अपने अब्बा की तरह मजबूत होगा।