Nepotism, Saif Ali Khan, Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही ‘नेपोटिज्म’ पर तीखी बहस छिड़ गई है। कई स्टार्स इस बीच नेपोटिज्म को लेकर बोलते दिखाई दिए और अपने एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आए। ऐसे में अब सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म पर बात की है। सैफ अली खान ने बताया कि वह भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं भी इसका विक्टम रह चुका हूं।’

Sacred Games फेम एक्टर सैफ अली खान ने बताया कि- ‘यह है यहां और ये मेरे साथ भी हो चुका है। मैं भी इसका विक्टम बना हूं। लेकिन किसी को भी इस चीज की फिक्र नहीं है। यहां बिजनेस ऐसे ही होता है। मैं लोगों के नाम नहीं लेना चाहता न लूंगा। लेकिन एक बार एक के पिता थे तो उन्होंने फोन कर कहा कि इसको मत लो(सैफ), इसको लो (किसी औऱ को) फिल्म में। इसके बाद उसे लिया गया। तो ये होता है औऱ मेरे साथ भी हुआ।’

सैफ ने कहा कि वह बहुत खुश हैं ऐसे लोगो को इंडस्ट्री में आते औऱ नाम कमाते देख जिनका बैकग्राउंड ये नहीं है जैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी। सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी सैफ ने कहा- ‘वह एक गुड लुकिंग लड़का था। बेहद टैलेंटेड भी था। मुझे लग रहा था कि उसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है। वह बहुत पोलाइट था औऱ मेरे गेस्ट अपीयरेंस से वह बहुत खुश था। वह कई चीजों को लेकर बाते करने में इंट्रस्टेड रहता था- उसे Astronomy और Philosophy को लेकर चर्चा करना बहुत पसंद था।’

बता दें, इससे पहले कंगना रनौत, शेखर कपूर, अभिनव कश्यप औऱ विवेक ओबेरॉय जैसे तमाम बड़े स्टार्स ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की थी। कंगना ने तो करण जौहर पर खूब निशाने साधे और उन्हें मूवी माफिया तक कहा था। वहीं अभिनव कश्यप ने भी सलमान खान और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा शेखर कपूर ने भी आदित्य चोपड़ा का नाम लिए बगैर काफी कुछ कहा था।