Saif Ali Khan Met Auto Driver: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 5 दिन लीलावती अस्पताल में रहने के बाद मंगलवार 21 जनवरी को डिस्चार्ज होकर अपने बांद्रा वाले घर में आराम कर रहे हैं। 16 जनवरी को अभिनेता के घर में एक शख्स घुस गया था, जिसने उनके ऊपर हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को काफी चोट भी आई थी, जिसके बाद उनके घर के कुछ लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने उनकी मदद की थी।

अब सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की है और साथ ही तस्वीरें भी खिंचवाई है। सैफ और ऑटो ड्राइवर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं, अभिनेता ने सैफ ने अपनी हाउस हेल्पर और जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप से भी मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

सैफ अली खान को एक और झटका, ज़ब्त हो सकती है एक्टर की 15 हजार करोड़ की संपत्ति, जानें क्या है शत्रु संपत्ति अधिनियम

ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान

विरल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसने उनकी जान बचाई थी और सही समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फोटो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर की मुलाकात एक्टर के डिस्चार्ज होने से पहले अस्पताल में हुई है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने उन्हें गले लगाया और मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।

सिर्फ इतना ही नहीं, सैफ के अलावा उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की। उन्होंने ऑटो ड्राइवर को ढेर सारी दुआएं दीं। एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि उन्होंने उनके बेटे की मदद करके काफी अच्छा काम किया है।

नैनी से भी की सैफ ने मुलाकात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने बीते दिन घर पहुंचने के बाद अपनी हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप से भी मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया, क्योंकि जब हमलावर ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था, तब नैनी उन्हें बचाने के लिए एक्टर और हमलावर के बीच में आ गई थीं। सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद कई लोगों ने यह भी कहा कि वह इतनी चोट लगने के बाद 5 दिन में ही कैसे फिट हो गए। इस दौरान शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी कई सवाल उठाए। यहां पढ़ें पूरी खबर