करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में धूमधाम से हुई थी। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी चर्चा हो रही थी, लेकिन करीना की सास शर्मिला टैगोर इस शादी को लेकर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थीं। शर्मिला ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। 2011 में सैफ के पिता लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। ये पूरे पटौदी परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय था। शर्मिला टैगोर ने बताया था कि इस दौरान वह काफी परेशान थीं।
शर्मिला ने करीना कपूर के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘उस दौरान उनकी होने वाली बहू करीना कपूर भी मौजूद थीं और ये करीना के साल 2011 के बर्थडे के अगले दिन की ही बात है। करीना मेरे सभी बच्चों की तरह इस मुश्किल घड़ी में वहां मौजूद थी।’ लंबी बीमारी के बाद सितंबर 2011 में मंसूर अली खान पटौदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया और इसके बाद परिवार की शादी की तैयारी शुरू हो गईं।
एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि वह उनकी शादी पर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थीं। शर्मिला से जब पूछा गया कि उन्होंने शादी के लिए क्या पहनने का प्लान बनाया था तो उन्होंने कहा था कि ये बेहद खुशी का मौका था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या पहनती हूं। मैंने सोचा कि मैं अपनी कलेक्शन में से एक पुरानी साड़ी पहनूंगी और बाकि देखते हैं फिर मैंने ऐसा ही किया।’
शर्मिला से जब पूछा गया कि वह इसको लेकर एक्साइटेड नहीं लग रही थीं तो उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं एक्साइटेड साउंड नहीं कर रही थी तो इसके पीछे की वजह थी मेरे पति का गुजर जाना। उन्हें अभी दुनिया को अलविदा कहे एक साल भी नहीं हुआ था। ये खुशी का मौका था और परिवार में हर कोई बहुत एक्साइटेड था इसलिए मैं इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहती थी, लेकिन सबने इस शादी में बहुत एन्जॉय किया।’
शर्मिला टैगोर पहुंची हाईकोर्ट: भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में वीआईपी रोड शुरू किया गया था, लेकिन अभी ये रोड बंद है और यहां एक प्रोपर्टी पटौदी परिवार के नाम पर दर्ज है। इसके लिए शर्मिला टैगोर ने हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा है कि रोड बंद होने के कारण वह अपनी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है।