बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने एक बार कहा था कि अमृता सिंह के साथ हुआ उनका डिवॉर्स उनके लिए सबसे वर्स्ट चीज थी। क्योंकि इससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता था। लेकिन सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान का मानना कुछ और है। वह बताती हैं कि उनके माता-पिता अलग हो गए, ये अच्छा हुआ। उनका कहना ह कि वह साथ नहीं रह पाते।
सारा उस वक्त सिर्फ 9 साल की थीं और इमरान अली खान सिर्फ 3 साल के थे जब सैफ और अमृता अलग हुए। सारा अली खान के मुताबिक उनके माता-पिता ने ये बहुत अच्छा डिसीजन लिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 2004 में डिवॉर्स लिया था। वूट ऑरिजनल फीट अप विद स्टार के सीजन 3 में सारा अली खान अपने माता-पिता के डिवॉर्स पर बात करती नजर आईं।
सारा इस दौरान बताती हैं कि सैफ और अमृता के अलग हो जाने के बाद उनके जीवन में खुशियां आईं और वह खुल कर के जी पाए। सारा ने बताया- ‘यह बहुत आसान है, अगर आपको लगता है कि दो ऑप्शन हैं, या तो उसी घर में रहो जहां कोई खुश नहीं है या फिर अलग-अलग होकर रहो, जहां हर कोई खुश है अपनी जिंदगी में। ऐसे में आप जितनी बार मिलते हो उतनी बार आपको ढेर सारा प्यार मिलता है।’
सारा ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि वह दोनों साथ कभी खुश रह पाते। ऐसे में मुझे लगता है कि उनका सेपरेट हो जाना ही उनके लिए बेस्ट डिसीजन था।’ सारा ने बताया कि वह अपनी मां अमृता के साथ रहीं। सारा ने इस दौरान बताया कि उनकी मां उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं औऱ उनका सबकुछ हैं।
उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता, जो हमेशा फोन पर मेरे पास मौजूद रहते हैं, मैं उनसे मिल सकती हूं कभी भी।’ इस दौरान सारा ने अपने परिवार की कुछ तस्वीरें भी दिखाई जिसमें वह अपने पिता सैफ, भाई इमरान और कजिन्स तैमूर और जेहा के साथ नजर आ रही हैं।
बता दें, अमृता से अलग होने के कुछ साल बात सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। इन दोनों के अफेयर के किस्से बॉलीवुड गलियारे में खूब मशहूर हुए जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया।
करीना को लेकर कई बार सारा अली खान बिना झिझक के बात करती रही हैं। सारा ने एक इंटरव्यू नें बताया था कि करीना उन्हें बहुत पसंद हैं। वह सैफ और करीना की शादी में जब गई थीं तब उनकी मां अमृता ने ही उन्हें तैयार करके शादी में भेजा था।

