Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान इस समय चर्चा में बने हुए हैं। 16 जनवरी को एक्टर के बांद्रा वाले घर पर एक शख्स ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें काफी चोटें आई और सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, 6 दिन बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। एक्टर की पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा उन्हें लेने अस्पताल पहुंची थीं।
इस दौरान अभिनेता अस्पताल से व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम जींस पहने निकले। उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था और उनके हाथ में पट्टी बंधी थी। इसके साथ ही उनकी गर्दन पर भी पट्टी थी। सैफ ने पैपराजी को देखकर उन्हें थंब्स अप भी दिया। अब सैफ अली खान के ठीक तरह से चलने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ 5 दिन में इतने फिट कैसे।
Bollywood News LIVE: तैमूर की एक्स नैनी ने बताया नहीं काम करता जेह के कमरे का कैमरा
संजय निरुपम ने किया सोशल मीडिया पर ट्वीट
शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक्टर का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है, आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है।
डॉक्टरों ने दी सैफ को आराम करने की सलाह
बता दें कि डॉक्टरों के मुताबिक, अभी एक्टर सैफ अली खान पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें ठीक होने के लिए आराम करने की जरूरत है। एक्टर पर हुए इस हमले के बाद उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सैफ-करीना के बांद्रा वाले घर को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है।
रिमांड पर है सैफ पर हमला करने वाला आरोपी
सैफ पर कथित तौर पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने हमला किया था, जिसकी पहचान पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। उसे रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।