बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जो अटैक के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें आज 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। कुछ देर पहले पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान को सैफ के पास अस्पताल जाते हुए देखा गया था। दोनों सैफ को अस्पताल से घर लाने पहुंची थीं। इनके अलावा करिश्मा कपूर को भी अस्पताल में देखा गया था। सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित उनके घर के आसपास CCTV कैमरे भी लगाए जा चुके हैं।

Entertainment News LIVE Updates

बता दें कि सैफ अली खान के शरीर पर 6 गहरे जख्म थे। उनमें से दो जख्म इतने गहरे थे कि सर्जरी के जरिए उनका इलाज किया गया। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था और पीठ पर रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हट्टी के पास से 2.5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है। चाकू उनकी स्पाइनल कोर्ड से केवल 2mm दूर था। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर वो थोड़ा भी गहरा होता तो सैफ के पैरालाइज होने का खतरा था।

इंटरनेट पर इस वक्त सैफ अली खान के इलाज के खर्चे की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उनका मेडिकल क्लेम डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका 35.95 का क्लेम है और 25 लाख रुपये खर्च हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने उसे 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसी ने सैफ पर हमला किया था। हमले के बाद उसने छिपने की कोशिश की थी, लेकिन पराठे और पानी के पेमेंट ने उसे फंसा दिया। पुलिस ने कई इलाकों के सीसीटीवी खंगाले और दादर में वो एक फूड कार्ट पर पेमेंट करता पाया गया। पुलिस ने कार्ट के मालिक से सारी डिटेल ली और उसकी लोकेशन का पता चल गया। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी हमलावर नदी के रास्ते में भारत में घुसा था और यहां उसने अवैध तरीके से सिम भी खरीदा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

पुलिस को सैफ की बिल्डिंग, उनके घर, बाथरूम की खिड़की से आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स भी मिले है। बीती रात पुलिस, आरोपी को सैफ अली खान के घर पर ले गई थी, जहां उससे क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया गया। सैफ के साथ हुई इस घटना के वक्त घर में 4 मेल हाउस हेल्प मौजूद थे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…