बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बीते दिन यानी 22 जनवरी को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। उन्हें अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुरानी चोट की ट्राइसेप सर्जरी के लिए एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
हालांकि अब एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर ने अब खुद मीडिया से बात करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने फैंस और अपने चाहने वालों के लिए चिंता जाहिर करने के लिए शुक्रिया अदा भी किया है।
एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
सैफ अली खान ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘न मेरी घुटने की सर्जरी हुई और न ही मेरी पीठ टूटी है। इन बातों को बहुत खीचा जा रहा है। मुझे ट्राइसेप पर चोट लगी थी। लंबे समय से मुझे इसमें दर्द हो रहा था। कभी कम और कभी ज्यादा। लेकिन कभी-कभी दर्द बर्दाश्त के बाहर भी हो जाता था। मैं सच में नहीं जानता कि यह चोट इतनी गंभीर थी।’
एक्टर ने आगे कहा कि ‘फिल्म ‘देवारा’ के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए, मैं बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दौरान तो मुझे ज्यादा पता नहीं चला। मुझे लगा सब ठीक है काम हो जाएगा। एक बार मैं वर्कआउट कर रहा था तो दर्द बढ़ गया। इसके बाद दर्द बढ़ता ही चला गया। फिल्हाल सर्जरी हो गई है। अब डॉक्टर की सलाह पर ही काम करुंगा।’
ये सब काम का हिस्सा है
सैफ अली खान ने आगे कहा कि ‘ये सर्जरी और चोट हमारे काम का हिस्सा है। मैं बेहद खुश हूं इतने कमाल के सर्जरी वाले हाथों के लिए और सभी फैंस का शुक्रिया उनके प्यार और कंसर्न दिखाने के लिए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ की सर्जरी के दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी उनके साथ मौजूद थीं। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों देवरा की शूटिंग में कर रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में हैं।