Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फेस रिकग्निशन के बाद अब शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को लेकर भी अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फेस मैच होने के बाद अब घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट आरोपी से भी मैच हो गए हैं। ऐसे में अब धीरे-धीरे यह कंफर्म होता जा रहा है कि शरीफुल ही सैफ अली के घर पर पहुंचा था और उसने ही एक्टर पर हमला भी किया था।
फाइनल रिपोर्ट के आने का है इंतजार
हालांकि, अभी कुछ ही रिपोर्ट्स आई हैं और अब फिंगरप्रिंट की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने आर्थर रोड जेल में एक पहचान परेड आयोजित की थी, जिसमें एक्टर की हाउस स्टाफ को बुलाया गया था, उन्होंने आरोपी की पहचान की थी।
बांग्लादेश से भारत आया शरीफुल इस्लाम?
पुलिस ने कोर्ट में शरीफुल को पेश करते हुए यह बताया था कि वह बांग्लादेश से भारत आया था और मुंबई पहुंचने से पहले कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर रह रहा था। फिलहाल सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पिछली बार जब आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, तो पुलिस ने आरोपी की कस्टडी मांगी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने पुलिस कस्टडी देने से मना कर दिया था।
मजिस्ट्रेट कोमल राजपूत ने पुलिस से कहा कि आप पहले बीएनएस पढिए। आरोपी 10 दिनों से ज्यादा समय से पुलिस हिरासत में है, ऐसे में अब इससे ज्यादा पुलिस हिरासत ठीक नहीं है। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं, अगर जांच के दौरान केस में कुछ नया आता है, तो 30-40 दिन के बाद फिर 2-3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा सकता है।
कोर्ट ले जाते समय गाड़ी हुई थी खराब
वहीं, जब शरीफुल इस्लाम को पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले जाया जा रहा था उस समय पुलिस की वैन भी खराब हो गई थी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें पुलिस वाले वैन को धक्का लगाते दिखाई दिए थे। बता दें कि सैफ अली खान पर 16 तारीख को हमला हुआ था, जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई थी और एक्टर को लीलावती असपताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई थी।