Saif Ali Khan Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता पिछले 15 दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, 15 जनवरी की रात को एक्टर के बांद्रा वाले घर में एक शख्स घुस गया था, जिसने एक्टर पर हमला किया और इसमें सैफ को गंभीर चोट भी आईं। जैसे ही 16 जनवरी की सुबह यह खबर मीडिया में आई। इसने हर किसी को हैरान परेशान कर दिया। हमले के बाद अभिनेता को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। फिर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सैफ अली खान अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले में कई पुलिस की टीमें लगाई गईं, जो केस की जांच कर रही है। पुलिस ने हमले के आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार भी कर लिया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। पहले कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इसके बाद 30 जनवरी को फिर शरीफुल को कोर्ट में पेश किया और मजिस्ट्रेट से उसकी 2 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की।

Deva First Review OUT: क्या मुंबई पुलिस की रीमेक है ‘देवा’? शाहिद कपूर की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने

हालांकि, इस बार मजिस्ट्रेट के आगे पुलिस की दलील नहीं चली और कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मजिस्ट्रेट कोमल राजपूत ने पुलिस से कहा कि आप पहले बीएनएस पढिए। आरोपी 10 दिनों से ज्यादा समय से पुलिस हिरासत में है, ऐसे में अब इससे ज्यादा पुलिस हिरासत ठीक नहीं है।

अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं, अगर जांच के दौरान केस में कुछ नया आता है, तो 30-40 दिन के बाद फिर 2-3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा सकता है। बात दें कि पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पिछले पांच दिनों के दौरान आरोपी के जूते बरामद किए हैं और एक टीम कोलकाता में भी है, जो पता लगा रही है कि कैसे आरोपी भारत आया। हालांकि, लास्ट में कोर्ट ने पुलिस हिरासत देने से मना कर दिया।

कोर्ट ले जाते समय गाड़ी हो गई थी खराब

वहीं, जब मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले जाया जा रहा था उस समय पुलिस की वैन भी खराब हो गई थी। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें पुलिस वाले वैन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, सैफ अली खान के घर में पहले काम कर चुकीं तैमूर की एक्स नैनी ललिता ने बताया है कि क्यों हमले वाले दिन अभिनेता ऑटो से गए थे। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें