सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ घायल हो गए थे और उनकी सर्जरी हुई थी। अब एक्टर काम पर लौट चुके हैं। वह अपनी अगली फिल्म- कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की एक्शन थ्रिलर “द ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
प्रमोशन से समय निकालकर, सैफ अलफर्डन समूह द्वारा आयोजित एक प्रेस मीट में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कतर के दोहा में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में एक प्रॉपर्टी खरीदी है।
सैफ ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए कहा, “जब छुट्टियों के लिए हॉलिडे होम या सेकेंड होम की बात आती है, तो कुछ चीजें ज़रूरी हो जाती हैं- पहली, कि यह बहुत दूर न हो और वहाँ आसानी से पहुंचा जा सके; और दूसरी, जो सबसे जरूरी है- यह बहुत सेफ हो। वहाँ रहना बहुत अच्छा लगता है।”
16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। इसके तीन महीने बाद उन्होंने यह नया घर खरीदा। सैफ ने बताया, “मैं वहाँ किसी काम के सिलसिले में गया था और शूटिंग कर रहा था। जब मैं उस प्रॉपर्टी में रुका, तो मुझे वह शानदार लगी- प्राइवेसी और लग्जरी का कॉम्बिनेशन मुझे बहुत पसंद आया। यह शांतिपूर्ण और एकांत जगह है- ऐसी चीज़ जिसे हम ढूंढ़ते हैं।”
सैफ ने आगे कहा कि वह अगली बार अपने परिवार- पत्नी करीना कपूर खान और बेटों तैमूर व जेह को इस प्रॉपर्टी पर जाने को लेकर उत्साहित हैं।
दोहा के इस नए घर के अलावा, सैफ के पास लंदन और गस्ताद में भी संपत्तियां हैं। भारत में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अलावा वह अक्सर हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस का दौरा करते रहते हैं।
हमले के बाद सैफ की इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। 19 जनवरी को पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को ठाणे से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि हमले में इस्तेमाल हुआ चाकू का टुकड़ा, सैफ की रीढ़ के पास पाया गया हिस्सा और आरोपी से बरामद हथियार सभी मेल खाते हैं।
इस महीने की शुरुआत में, मुंबई पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ “गंभीर अपराध” और “मजबूत सबूतों” का जिक्र किया गया है।