सैफ अली खान का आज 48वां जन्मदिन है। इस खास मौके को सैफ ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सैफ की बर्थडे पार्टी में पत्नी करीना कपूर खान के साथ-साथ सैफ और अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान भी नजर आए। वहीं तस्वीरों में करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान कहीं गायब रहे। सारा-इब्राहिम के अलावा सैफ की बर्थडे पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर, सैफ की बहन सोहा अली खा न-पति कुणाल खेमु भी मौजूद रहे।

इसके अलावा पार्टी में सैफ-करीना के अन्य दोस्त भी शामिल रहे। इस दौरान सेक्रेड गेम्स एक्टर ने चॉकलेट केक कटिंग की। सैफ के जन्मदिन का केक बेहद खास तरह का रहा। सैफ के बर्थडे केक पर उनके नजदीकी लोगों की तरफ से लिखा गया था ‘हम आपको बहुत प्यार करते हैं सैफ’। तस्वीरों में सैफ करीना बर्थडे के केक के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। करीना की ये सैफ स्पेशल बर्थडे पार्टी सुपरहिट रही।

इस प्राइवेट बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन में सैफ करीना के सभी दोस्त तस्वीरों में काफी एंज्वॉय करते दिखाई दे रहे हैं। सैफ अली खान के जन्मदिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सैफ के फैन्स जहां जन्मदिन के खास मौके पर सैफ को तरह तरह से बधाइयां दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया में बनाए गए सैफ फैनपेज ये तस्वीरें खूब शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस बीच सैफ और करीना की भी कई सारी तस्वीरें हैं जिनमें वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुछ तस्वीरें करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। करीना हसबेंड के जन्मदिन के खास मौके पर ब्लैक स्लीवलेस ट्रॉन्सपेरेंट टॉप और लूज बॉटम में नजर आईं। सैफ अपने जन्मदिन के मौके पर सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। देखें तस्वीरें:-

करिश्मा कपूर सैफ अली खान के जन्मदिन के खास मौके पर पहुंचीं। (फोटोसोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान और बहनोई कुणाल खेमु (फोटोसोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

सैफ अली खान ने अपने जन्मदिन पर सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था। इस तस्वीर में सैफ काफी स्टाइलश दिखाई दे रहे हैं। (फोटोसोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

सैफ के साथ उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान (फोटोसोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

सैफ अली खान और पत्नी करीना कपूर खान तस्वीर में सैफ के बर्थडे केक के साथ (फोटोसोर्स: करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम)

सैफ के जन्मदिन के केक पर उनके लिए खास मैसेज लिखा दिखाई दिया  (फोटोसोर्स: सारा अली खान इंस्टाग्राम)

करीना कपूर अपने पति के जन्मदिन के खास मौके पर फोटो पोज देती हुईं। (फोटोसोर्स: करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम)

सैफ अली खान और उनका परिवार और दोस्त,  सभी एक साथ एंज्वॉय करते हुए। (फोटोसोर्स: सोहा अली खान इंस्टाग्राम)

सैफ और करीना साथ में (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)

करीना सैफ अली खान और करिश्मा कपूर साथ में (फोटोसोर्स: करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम)

https://www.jansatta.com/entertainment/