Saif Ali Khan Attacked case: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए चाकू से हमले मामले में पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 19 जनवरी, रविवार की सुबह उसे अपनी गिरफ्त में लिया है। इस केस में कई लोगों से पूछताछ की गई थी और आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई थी।

आरोपी पंश्चिम बंगाल का रहने वाला है और वो अपने अलग-अलग नाम बता रहा है। उसने अपने नाम मोहम्मद इलियास और विजय दास बताया है और वो एक रेस्टोरेंट में वेटर है। मुंबई पुलिस के मुताबिक विजय दास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

सैफ अली खान पर गुरुवार को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से कई बार हमले हुए थे। जिसके बाद वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। खून से लतपथ हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गहरा जख्म था और उसके अंदर से चाकू का करीब 2.5 इंच लंबा टुकड़ा निकला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। डॉक्टर्स ने बताया कि चाकू सैफ की रीढ़ की हड्डी से बस 2mm बचा, अगर वो और अंदर घुसता तो मामला और भी गंभीर हो सकता था।

पहले हिरासत में लिया गया था अन्य शख्स

बता दें कि 18 जनवरी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक 31 साल के आदमी को हिरासत में लिया था। हालांकि इस मामले की जांच कर रहे अफसरों ने कहा था कि वो संदिग्ध है, आरोपी नहीं। इसके अलावा 18 जनवरी को भी पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाई थी, जिसे बाद में जाने दिया गया। जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसके बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आरोपी से मिल रहा था चेहरा

उस संदिग्ध से 5 घंटे तक पूछताछ की गई और बाद में पुलिस ने पाया कि उसका सैफ अली खान के केस से कोई लेना देना नहीं है और ना ही उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला। पुलिस के सूत्र ने बताया क्योंकि उस शख्स का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध से मिल रहा था, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया था।

बता दें कि सैफ अली खान बांद्रा की सतगुरु शरण बिल्डिंग में 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि वो लोग इस बात से हैरान हैं कि सैफ की बिल्डिंग में कोई सर्विलांस कैमरा नहीं है। गेट पर जहां सिक्योरिटी गार्ड को आने-जाने वालों का खाता रखना चाहिए, वहां उनके पास एंट्री करने वाला रजिस्टर भी नहीं है।

सैफ अली खान से पहले दूसरे एक्टर्स पर भी हमले हो चुके हैं। उनके बारे में जानने के लिए इस गैलरी को देखें।