16 जनवरी को सुबह खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर किसी ने उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में आ गया और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में केस दर्ज किया और केस की छानबीन शुरू की। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को लूट ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दायर की है।
पुलिस ने इस चार्जशीट में कई खुलासे किए हैं और साथ ही सैफ अली खान की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान भी शामिल किया, जिसमें एक्ट्रेस ने उस रात की पूरी कहानी बताई है। करीना ने बताया कि कैसे वह घटना वाले दिन अपनी दोस्त से मिलने गई। इसके बाद जेह की नैनी चिल्लाते हुए बाहर आई। एक्ट्रेस ने सब कुछ पुलिस को विस्तार से बताया।
देर रात घर लौटी थीं करीना कपूर
पुलिस को दिए अपने बयान में करीना कपूर ने बताया कि 16 जनवरी को वह अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने के बाद रात 1 बजकर 20 मिनट बजे घर लौटी थीं। फिर लगभग 2 बजे, जुनू (जहांगीर की नैनी) उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई कि जेहबाबा के कमरे में एक आदमी हाथ में चाकू लेकर आया है और वो पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंचे और वहां उन्होंने आरोपी हमलावर को देखा।
सैफ और हमलावर के बीच हुई हाथापाई
चार्जशीट के अनुसार, करीना ने बताया कि सैफ ने लुटेरे का सामना किया और पूछा कि वह कौन है और उसे क्या चाहिए। फिर अभिनेता और हमलावर के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद सैफ ने हमलावर को कसकर पकड़ लिया था, लेकिन हमलावर ने चाकू से फिर एक्टर की गर्दन, पीठ और हाथों पर हमला कर दिया। फिर एक दूसरी नैनी गीता सैफ की मदद के लिए दौड़ी, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया और उसके हाथ में चोट लग गई।
फिर करीना ने चिल्लाते हुए कहा कि जेहबाबा (जहांगीर) को जल्दी से बाहर निकालो। इसके बाद एक्ट्रेस अपने बेटे जहांगीर, तैमूर और एलिम्मा के साथ बारहवीं मंजिल के कमरे में भाग गईं। थोड़ी देर बाद सैफ बारहवीं मंजिल के कमरे में आए, तो उनके कपड़े खून से सने हुए थे और उनकी पीठ और गर्दन पर घाव थे।
सैफ नहीं थे हमलावर को छोड़ने को तैयार
करीना ने अपने बयान में आगे कहा, “सैफ हर जगह हमलावर की तलाश कर रहे थे, इसके बाद हमारे नौकर हरी, रामू, रमेश और पासवान मदद के लिए आ गए। हम सभी ने हमलावर को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह हमें कहीं नहीं मिला। चूंकि उस समय सैफ का इलाज ज्यादा जरूरी था, इसलिए मैंने कहा कि ये सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो, अस्पताल जाते हैं। इसके बाद हम सब अपनी जान बचाने के लिए लिफ्ट से नीचे उतरे।”
सैफ को हरि ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया, तैमूर भी उनके साथ था। बाद में करीना ने मदद के लिए अपनी बहन करिश्मा कपूर और मैनेजर पूनम दमानिया से संपर्क किया। उनके मैनेजर के पति तेजस दमानिया ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी पहुंचे और परिसर की तलाशी ली, लेकिन हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला।