प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब रिलीज हुई थी तब इस फिल्म की खूब आलोचना हुई थी। फिल्म की स्टोरीटेलिंग, डायलॉग्स और विजुअल्स इफेक्ट्स को लेकर फिल्म को खूब ट्रोल किया गया था। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर तो इतनी भद पिटी थी कि फिल्म के डायलॉग दोबारा डब करके फिल्म का नया वर्जन रिलीज किया गया।

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि जब उन्होंने तैमूर को आदिपुरुष दिखाई तो उन्हें बेटे से माफी मांगनी पड़ी थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप हुई थी।

अब नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बेटे को आदिपुरुष दिखाने की बात बताई। सैफ से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं। इसका जवाब देते हुए सैफ ने बताया कि उन्होंने तैमूर को ‘आदिपुरुष’ दिखाई, लेकिन थोड़ी देर बाद तैमूर उन्हें एक खास नजर से देखने लगे। तब सैफ ने कहा, “मैंने कहा- हां, सॉरी। तैमूर ने कहा- कोई बात नहीं। उसने मुझे माफ कर दिया।”

‘आदिपुरुष’ में सैफ ने लंकेश का किरदार निभाया था, जबकि प्रभास राघव और कृति सेनन जानकी के रोल में थीं। इस फिल्म को रिलीज के बाद कमजोर विजुअल इफेक्ट्स और डायलॉग्स के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा। विवाद के बाद हनुमानजी के कुछ डायलॉग्स को मेकर्स ने पहले वीकेंड के बाद फिर से डब कराया था।

‘मुगलों पर 8 चैप्टर, हमारे धर्मों पर बस 1’: NCERT सिलेबस पर भड़के आर माधवन- ‘बस एक में समेट दिया’

इसी बातचीत में, जयदीप अहलावत ने बताया कि जब वे करीना के साथ फिल्म ‘जाने जां’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी तैमूर से मुलाकात हुई थी। जयदीप ने कहा, “तैमूर ने मुझे बड़े अच्छे से ग्रीट किया और जब उसे बताया गया कि मैं फिल्म का ‘मेन मैन’ हूं, तो उसने तुरंत मुझसे पूछा – क्या आप प्रोड्यूसर भी हैं?” जयदीप ने कहा, “मैं हैरान था कि इतनी छोटी उम्र में ऐसा सवाल कहां से आया!” इस पर सैफ खुश हुए और बोले, “सच में? अच्छा सवाल है।”

समर्थ जुरेल की बर्थडे पार्टी में अंकिता लोखंडे और निया शर्मा ने किया कोज़ी डांस, वीडियो हुआ वायरल | TV Adda

कुछ महीनों पहले तक सैफ और करीना के बेटे तैमूर और जेह को मुंबई के पपराजी अक्सर कैमरे में कैद करते थे। लेकिन जब सैफ के घर में एक घुसपैठिए ने हमला किया, तब से इस फैमिली ने बच्चों की तस्वीरें खींचने पर रोक लगा दी। पहले सैफ और करीना फोटोग्राफर्स को लेकर काफी सहज थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने परिवार की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए।