बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं। करीना और सैफ अपने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाना बखूबी जानते हैं।

उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में की जाती है। वह अपने इस शौक को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। यह कपल एक बार फिर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा है। करीना कपूर को गाड़ियों का भी बहुत शौक है। अब हाल ही में इस कपल ने नई कार खरीदी है।

करीना कपूर ने खरीदी व्हाइट कलर की मर्सडीज

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना अपनी नई मर्सिडीज के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि करीना की गोदी में उनका छोटा बेटा जेह है और एक्ट्रेस एक हाथ से कार का कपड़ा हटाती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया जा रह है कि जेह अपनी नैनी के साथ नई कार की सवारी करने निकल पड़े। जेह अली खान कार के अंदर से ही बाय करते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सैफ अली खान तैमूर के लिए खरीदी जीप

हाल ही में करीना के बड़े बेटे तैमूर को भी नई जीप रैंग्लर में सफर करते स्पॉट किया गया था। इसकी टेस्ट ड्राइव कुछ दिनों पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने की भी थी। फिर इसकी बुकिंग भी करवा ली थी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 60 से 70 लाख के बीच की है। बता दें कि सैफ-करीना के कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं।

करीना के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

करीना कपूर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कबीर नाम के यूजर ने लिखा कि सिर्फ दिखावा है ये सब, क्या जरूरत है ऐसे पैसा बर्बाद करने की। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि जीवन के असली मजे तो नैनी के हैं।’रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि मीडिया को दिखाने के लिए भाड़े पर ली है। एक यूजर ने लिखा कि पैसा तो हमारा ही है।