डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy vanga) की हिट फिल्मों में से एक रही तमिल मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’, जिसका हिंदी रीमेक भी बन चुका है। ये हिंदी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनी थी और इसका निर्देशन भी संदीप ने ही किया था। इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, तमिल फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे थीं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शालिनी नहीं बल्कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी थीं। इसका खुलासा खुद संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। चलिए बताते हैं आखिर क्यों साई पल्लवी से बात नहीं बन पाई थी।

दरअसल, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों ‘थंदेल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में संदीप पहुंचे और इस दौरान उन्होंने साई पल्लवी की तारीफ की। फिल्म में वो लीड रोल में हैं। इसी बीच बातचीत में उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ को लेकर बताया कि वो पहले शालिनी पांडे को नहीं बल्कि साई पल्लवी को मूवी में कास्ट करना चाहते थे।

साई पल्लवी को क्यों कास्ट नहीं कर पाए संदीप रेड्डी

‘थंदेल’ के प्री-रिलीज इवेंट में संदीप ने बताया कि उन्होंने केरल के एक कोऑर्डिनेटर से संपर्क किया था, जिससे उन्हें बाद में पता चला कि वो असल में कोई कोऑर्डिनेटर नहीं था। संदीप इस किस्से को लेकर आगे बताते कि उन्होंने जब उसे बताया कि वो अपनी फिल्म में साई पल्लवी को लेना चाहते हैं तो उस व्यक्ति ने उनसे फिल्म के रोमांटिक सीन के बारे में पूछा तो इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया कि तेलुगु सिनेमा में जो होता है, उससे कहीं ज्यादा है। इसके बाद उस कोऑर्डिनेटर ने संदीप रेड्डी वांगा को समझाया कि वो साई पल्लवी को कास्ट करने का विचार छोड़ दें। क्योंकि वो स्लीव लेस कपड़े नहीं पहनती हैं।

संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म थी अर्जुन रेड्डी

वहीं, इस इवेंट में साई पल्लवी भी मौजूद थीं लेकिन, वो ऑडियंस में बैठी थीं। संदीप की बात सुनकर वो मुस्कुराने लगती हैं। फिर डायरेक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि समय के साथ एक्ट्रेसेस बदलती रहती हैं। संदीप आगे कहते हैं कि उनको इस बात से खुशी होती है कि साई पल्लवी बिल्कुल नहीं बदली हैं। इसे वो बड़ी बात कहते हैं। आपको बता दें कि ‘अर्जुन रेड्डी’ संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म थी।

Grammys 2025: चैपल रोआन से बेयोन्से तक, ग्रैमी अवॉर्ड्स में दिखा इनका बोलबाला, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट