एक्ट्रेस साई पल्लवी इस वक्त नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में मां सीता का किरदार निभाने को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस को लगने लगा है कि उन्हें इस किरदार को नहीं निभाना चाहिए। दरअसल एक्ट्रेस ने इंडियन आर्मी को लेकर पाकिस्तानियों का नजरिया बताया, जो किसी भी देशप्रेमी को पसंद नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि पाकिस्तान में इंडियन आर्मी को आतंकवादी की तरह मानते हैं।

इंटरनेट पर उनका एक क्लिप वायरल हो रहा है, जो साल 2022 के एक इंटरव्यू का है। इस इंटरव्यू में साई हिंसा को लेकर बात कर रही थीं, जिसमे उन्होंने बताया था कि जैसे भारत के लोग पाकिस्तानियों के लिए सोचते हैं, वहां भी लोगों की धारणा भारतीयों को लेकर कुछ ऐसी ही है।

क्या बोलीं साई पल्लवी?

इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा था, “पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है। मुझे हिंसा समझ में नहीं आती।” ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और उनका कहना है कि साई पल्लवी भारत के लिए ऐसा कैसे कह सकती हैं। जो माता सीता का रोल करने वाली हैं वो अपने देश का अपमान कर रही है।

साई के वीडियो पर लोगों ने नफरत भरे कमेंट्स किए हैं। यंग एंटरप्रीन्योर दिव्या गंडोत्रा टंडन ने साई का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “ये उन कट्टरपंथी व्यक्तियों में से एक है जिनका मैंने भी कभी सामना किया है। उन्हें इस बात की कोई समझ नहीं है कि भारतीय सेना हमारे देश की रक्षा के लिए मौजूद है, न कि सीमा पार निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए। साई पल्लवी अगर आप में हिम्मत है तो इसका उत्तर दें: क्या आप एक भी ऐसा उदाहरण बता सकते हैं, जहां भारतीय सेना की वजह से पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोग मारे गए हों? मेरे पास ऐसे उदाहरणों की एक सूची है जहां पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों और नागरिकों को मारने के लिए सशस्त्र आतंकवादी भेजे हैं। भारतीय सेना के खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत मत करना”

यूजर्स के कमेंट्स

साई पल्लवी को यूजर्स ने डंब तक कह दिया है। एक यूजर ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक्टर्स इतनी मूर्ख हो सकते हैं, लेकिन आज देख लिया।” दूसरे ने लिखा, “साई पल्लवी अच्छा होगा कि आप उस मुद्दे पर न बोलें, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है। आपने हाल ही में सैनिक पर एक फिल्म की, क्या उससे भी आपको कुछ समझ नहीं आया।”

आपको बता दें कि साई पल्लवी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं, वह ‘रामायण’ में सीता का किरदार करेंगी और रणबीर राम होंगे। इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।