बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान'(Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फिल्म पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही है। वहीं अब वीएचपी नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने ट्वीट कर करते हुए कहा कि वह फिल्म पठान को ना इस देश में रिलीज होने देंगी और चलने देंगी।
साध्वी प्राची ने ट्वीट कर क्या कहा
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो करना पड़े करो सनातनीयों अब पठान फिल्म को किसी भी हाल भारत में पठान को चलने नहीं देना है। यह पहली बार नहीं है, जब साध्वी प्राची ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर ट्वीट किया है। इससे पहले साध्वी प्राची ने ट्वीट करते हुए सवाल किया था कि कौन कौन पठान का बहिष्कार कर रहा है, मेरे साथ।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
साध्वी प्राची के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रवीना नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सनातन के साथ साथ हिंदी को भी आप लोगों ने बहुत लज्जित किया है।’ नीतेश नाम के यूजर ने लिखा कि “जो करना पड़ता है करो” सरेआम हिंसा को आह्वाहन, कोई कुछ कहता क्यों नहीं आपको? पीएम मोदी की तो बात मानों। उन्होंने नसीहत दी है बायकॉट करने वालों को! वैसे आप किसी की नहीं सुनती और कोई आपकी नहीं सुनता।’
कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से शाहरुख खान पूरे चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।