डायरेक्टर नितेश तिवारी लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है, जिसके दो पार्ट आएंगे। पहला पार्ट साल 2026 में और दूसरा साल 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ‘राम’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं और साउथ सुपरस्टार यश ‘रावण’ के रोल में दिखाई देंगे।

हालांकि, बहुत से लोगों ने मेकर्स और रणबीर को राम बनने पर ट्रोल किया था। अब आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने भी इस पर रिएक्ट किया है। दरअसल, सद्गुरु ने फिल्म के प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा से बात करते हुए रणबीर और यश के रोल पर अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें: ‘दाऊद से नहीं रहा कोई लेना-देना’, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों पर ममता कुलकर्णी ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं…

रणबीर को लेकर क्या बोले सद्गुरु

सद्गुरु से बात करते हुए नामित ने रणबीर कपूर का जिक्र करते हुए कहा, “लोग पुरानी बातें निकाल रहे हैं और पूछ रहे हैं कि रणबीर कपूर ‘रामायण’ में राम का रोल कैसे कर सकते हैं।” इस पर सद्गुरु ने जवाब दिया, “यह एक एक्टर के लिए गलत जजमेंट है, क्योंकि उन्होंने पास्ट में किसी न किसी तरह का अभिनय तो किया ही होगा। आप उनसे राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते। कल वह दूसरी फिल्म में रावण का रोल भी कर सकता है।”

सद्गुरु ने यश को बताया हैंडसम

सद्गुरु और नामित ने रावण के जटिल चरित्र पर भी विस्तार से बात की। नामित ने कहा, “जब हम इस पूरी कहानी की नींव रख रहे थे, तो रावण का किरदार कास्ट करना एक बहुत अहम हिस्सा था। दरअसल, मैं लगातार ऐसे इंसान की तलाश में था, जो आइडियल रावण बन सके।”

फिर सद्गुरु मुस्कुराए और उन्होंने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता कि यश रावण कैसे बन गया। मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं। विलेन का मतलब हमेशा होता है कि उसकी नाक ‘मोटी’ हो और कद बहुत बड़ा हो, यश एक हैंडसम इंसान है।” इसके बाद प्रोड्यूसर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “हम इस किरदार के लिए एक ऐसे इंसान की तलाश में थे, जो सुपरस्टार लेवल का हो।”

उन्होंने आगे कहा कि यश बहुत हैंडसम हैं और देश के टैलेंटेड स्टार हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। इसलिए हमारा मकसद था कि हम उन्हें इस भूमिका में कैसे आजमाएं। रावण के किरदार में कई परतें हैं और हमारा विचार था कि उन सभी पहलुओं को दिखाया जाए, ताकि यह समझ में आए कि रावण ऐसा क्यों था जैसा वह था।”

फिर लास्ट में स्पिरिचुअल लीडर ने नामित से कहा कि क्या आपने कभी नोटिस किया है कि विलेन का नाक हमेशा चपटा होता है, तीखा नहीं। इस पर नमित ने मजाक में कहा कि यह मेरे लिए एक नई सीख है। मैं जाकर इसे देखूंगा।

यह भी पढ़ें: ‘मिठाई खाकर जाना’, 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने रचाई दूसरी शादी? इंटरनेट पर छाया वीडियो, जानें सच्चाई