Sadak 2 trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) स्टारर फिल्म सड़क 2 (Sadak 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। थ्रिलर और रोमांस के कॉम्बिनेशन से भरी इस फिल्म के ट्रेलर को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं। खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है लेकिन ट्रेलर पर लाइक्स से कई गुना ज्यादा डिस्लाइक्स आए हैं।

सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक जहां 69 हजार लाइक्स मिले हैं वहीं 7 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे डिस्लाइक किया है। इस ट्रेलर को देखकर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इसे नापसंद करने की वजह बता रहे हैं। राशि चौधरी ने लिखा, ‘ऐसा मत महसूस करें कि हम इस ट्रेलर को संजय दत्त की वजह से डिस्लाइक कर रहे हैं। हम सुशांत के लिए ऐसा कर रहे हैं।’ सजनी भट्ट ने लिखा, ‘इस फिल्म को देखने के बजाए ‘दिल बेचारा’ एक बार फिर से देखना ज्यादा पसंद करूंगी।’

Sadak 2 के ट्रेलर को मिले लाखों में डिस्लाइक्स

महेश भट्ट ने किया है फिल्म का निर्देशन: विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के चलते महेश भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क’ पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है। संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के अलावा फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म: 29 साल पहले भी संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म ‘सड़क’ को भी महेश भट्ट ने ही बनाया था। फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो सड़क 2 में संजय दत्त तो हैं लेकिन पूजा भट्ट के कैरेक्टर की मौत हो चुकी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पूजा के जाने के बाद संजय दत्त के जिंदगी जीने का कोई खास मकसद नहीं बचा है।

इस बीच संजय दत्त की मुलाकात आलिया भट्ट से होती है। आलिया फेक गुरुओं का भंडाफोड़ करने के लिए कैलाश जाना चाहती हैं। पहले तो संजय दत्त आलिया को मना करते हुए नजर आते हैं लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चलता है कि पूजा ने आलिया की कैलाश यात्रा की बुकिंग की थी तो वो आलिया के साथ जाने को तैयार हो जाते हैं। बता दें कि आलिया के बॉयफ्रेंड का रोल आदित्य रॉय कपूर ने निभाया है।