Sadak 2 Movie Review, Release on Disney Plus Hotstar Updates: महेश भट्ट द्वारा निर्दिशत आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म सड़क 2 आज शाम 7:30 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। महेश भट्ट इस फिल्म के साथ 19 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म सड़क की सीक्वल है। फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे करोड़ों की संख्या में लोगों ने डिसलाइक किया। यूट्यूब पर ही इस फिल्म के ट्रेलर को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया है।

इस फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने कहा था कि, ‘सड़क फिल्म की यात्रा तीन लोगों – महेश भट्ट, पूजा भट्ट और संजय दत्त के साथ शुरू हुई थी। आदित्य रॉय कपूर और मैं इस फिल्म में नए हैं। यह फिल्म मेरे लिए एक फिल्म से बढ़कर है क्योंकि यह सही मायने में घर वापसी है। इस फिल्म को बनाने के लिए पूरा परिवार जुट गया था इसलिए भावनाएं पूरी तरह से एक अलग स्तर पर थीं।’

बता दें कि 29 साल पहले संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म ‘सड़क’ को भी महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था। सड़क 2 में संजय दत्त तो हैं लेकिन पूजा भट्ट के कैरेक्टर की मौत हो चुकी है। पूजा के जाने के बाद संजय दत्त के जिंदगी जीने का कोई खास मकसद नहीं बचा है और इस बीच उसके जीवन में तब नया मोड़ आता है जब उसकी मुलाकात आलिया भट्ट से होती है। आलिया, संजय के पास पूजा द्वारा दिया गया एक पत्र लेकर आती है जिसके बाद एक बार फिर सड़क की यात्रा शुरू होती है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के चलते महेश भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ पर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के अलावा जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Live Blog

18:08 (IST)28 Aug 2020
महेश भट्ट ने लिखा नोट..


महेश भट्ट ने अभी कुछ दिनों पहले सड़क 2 को लेकर लिखा 'पूजा...हम टैक्सी ड्राइवर ये कहते हैं कि सफर शुरू होने से पहले हम सफर के मालिक होते हैं, मगर जब सफर शुरू होता है तो सफर ही मालिक होता है। मेरे पास अभी कोई बोझ नहीं है, कोई वजन नहीं, कोई प्रतिष्ठा नहीं है। किसी को कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं। अगर फिल्म चली तो ये तुम्हारी फिल्म है और अगर नहीं, तो मैं इसका जिम्मेदार रहूंगा। तुम सभी ने मुझे इतना प्यार किया और इतना सपोर्ट किया है। अब मैं एक आजाद चिड़िया की तरह महसूस कर रहा हं। मैं इस फिल्म से बहुत प्यार करता हूं क्योंकि तुम सभी की मेहनत से ये फिल्म बनी है।'

17:53 (IST)28 Aug 2020
फिल्म पर लगा गाना चोरी करने का आरोप

पाकिस्तानी कंपोजर शेजान सलीम (Shezan Saleem) ने ट्वीट कर दावा किया है कि महेश भट्ट की फिल्म के ट्रेलर में सुनाई दे रहा गाना चोरी का है और वो उन्होंने कंपोज किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अब हम इसका क्या करें? पाकिस्तान में मैंने जो गाना प्रोड्यूस किया वह कॉपी कर लिया गया। ये साल 2011 में लॉन्च किया गया था। प्लीज इस बारे में बात करो दोस्तों। शेजान ने अपने इस ट्वीट में फॉक्स स्टार हिंदी को भी टैग किया।

17:42 (IST)28 Aug 2020
संजय दत्त की तबीयत में है सुधार

संजय की तबीयत को लेकर उनके ख़ास दोस्त राहुल मित्रा ने कहा कि संजय दत्त के लास्ट स्टेज कैंसर की बातें बिल्कुल बकवास हैं, उनका शुरुआती ट्रीटमेंट चल रहा है, कुछ टेस्ट्स के रिजल्ट आना बाकी हैं। वो एक योद्धा है और जल्द ही विजेता बनकर लौटेंगे। ये बात मैं भावुक होकर नहीं कह रहा हूं बल्कि सच्चाई बता रहा हूं। प्लीज़ कुछ भी अटकलें लगाना बंद करें और कुछ करना ही है तो उनके लिए दुआ कीजिए।

17:36 (IST)28 Aug 2020
Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं फ़िल्म

सड़क 2 फ़िल्म को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस फ़िल्म को देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का subscription लेना अनिवार्य है। Disney+ Hotstar को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

17:31 (IST)28 Aug 2020
फिल्ममेकर हंसल मेहता हैं काफी ज्यादा एक्साइटेड

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा कि वो आज रात सड़क 2 फिल्म देखेंगे। हंसल मेहता ने महेश भट्ट को अपना गुरू बताते हुए कहा कि वह उनकी फिल्मों से प्रभावित होकर ही फिल्ममेकर बने हैं।

17:27 (IST)28 Aug 2020
प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के साथ होगी टक्कर

महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के साथ ही सोनम नायर की 'मसाबा मसाबा' के साथ कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। हाल ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम mx player पर रिलीज हुई है। नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' से एक्टिंग में अपना डेब्यू कर रही हैं।

17:27 (IST)28 Aug 2020
यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है डिसलाइक

फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक किया जा रहा है। यूट्यूब पर यह ट्रेलर अब तक का सबसे ज्यादा डिसलाइक किए जाने वाला दूसरा वीडियो है।