Netflix की वेबसीरीज Sacred Games season 2 को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पार्ट टू की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से हो रही है। फिल्म के एक्टर सैफ अली खान और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सिखों की भावना को भड़काने का आरोप लगा है। बता दें कि इस सीरीज के पहले पार्ट से ही सैफ अली खान इसमें एक सरदार (सरताज सिंह) की भूमिका निभा रहे हैं।

इस सीन पर है विवाद: सेक्रेड गेम्स के पार्ट टू में एक सीन में सैफ अली खान (सरताज सिंह) अपने पिता से नाराज हो जाता है। वह नदी किनारे अपने पिता (दिलबाग सिंह) से मिले कड़े (हाथ में पहने जाने वाला) को उतार कर पानी में फेंक देता है। कहा जा रहा कि सिखों को इसी सीन पर आपत्ति है और इसे ही डिलीट करने की मांग की जा रही है। विधायक मजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर सीन को डिलीट करने की मांग की है।

National Hindi News, 20 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अकाली नेता ने दी यह चेतावनी: अकाली नेता व दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं प्रकाश जावड़ेकर जी से अनुरोध करता हूं कि नेटफ्लिक्स इंडिया और सैक्रेड गेम्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो सिर्फ सिखों की धार्मिक भावनाओं को ही नहीं, बल्कि हिंदुओं के धार्मिक चिह्नों का भी अपमान कर रहे हैं। पैसे कमाने के मकसद से ये लोग धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर ऐसा नहीं करने दिया जा सकता।’’

अकाली नेता ने बॉलिवुड को भी लताड़ा: अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में बॉलिवुड को भी लताड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि बॉलिवुड लगातार हमारे धार्मिक चिह्नों को अपमानित कर रहा है। अनुराग कश्यप ने जानबूझकर सैक्रेडगेम्स2 में ये सीन डाले हैं, जिसमें सैफ अली खान अपना कड़ा समंदर में फेंकते नजर आ रहे हैं। एक कड़ा कोई साधारण आभूषण नहीं है। यह सिखों का सम्मान है और गुरु साहिब का आशीर्वाद है।’’

सीन डिलीट करने की मांग: नेटफ्लिक्स इंडिया को टैग करते हुए सिरसा ने लिखा, ‘‘जब आपने सिखों की पहचान के बारे में रिसर्च नहीं की तो आपने एक सिख को मुख्य किरदार क्यों बना दिया? आपको पता होना चाहिए कि सिखों के लिए पांचों ककार (कड़ा समेत) कितने महत्वपूर्ण हैं? मैं नेटफ्लिक्स इंडिया से मांग करता हूं कि वह इन सीन को डिलीट करे। ऐसा नहीं होने पर हम पूरी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।’’